ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » चाइल्ड स्टार से सड़कों तक, वायरल वीडियो में बदहाल दिखे टायलर चेज, फैंस हुए चिंतित

चाइल्ड स्टार से सड़कों तक, वायरल वीडियो में बदहाल दिखे टायलर चेज, फैंस हुए चिंतित

फिल्मों और टीवी की चमक-दमक जितनी आकर्षक होती है, उसके पीछे उतना ही गहरा दबाव भी छिपा होता है। हमेशा परफेक्ट दिखने, लाइमलाइट में बने रहने और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव कई कलाकारों के लिए मुश्किल बन जाता है। टायलर चेज की कहानी एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर चुनौतियां छिपी होती हैं।

Hollywood news: फिल्मों और टीवी की चमक-दमक जितनी आकर्षक होती है, उसके पीछे उतना ही गहरा दबाव भी छिपा होता है। हमेशा परफेक्ट दिखने, लाइमलाइट में बने रहने और लगातार बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव कई कलाकारों के लिए मुश्किल बन जाता है। कुछ इस दुनिया के साथ तालमेल बिठा लेते हैं, तो कई मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। इसी कड़ी में अब एक पूर्व चाइल्ड एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर उनके फैंस गहरी चिंता में हैं। हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड के जाने-माने चाइल्ड एक्टर रहे टायलर चेज की, जो कभी टीवी स्क्रीन पर अपनी मासूम मुस्कान और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते थे। लेकिन अब सामने आया उनका वीडियो हर किसी को हैरान कर रहा है।

सड़कों पर बदहाली की जिंदगी जीते दिखे टायलर चेज

निकलोडियन के मशहूर शो ‘नेड्स डिक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड’ में मार्टिन के किरदार से पहचान बनाने वाले टायलर चेज आज अमेरिका की सड़कों पर बेघर हालात में जिंदगी गुजारते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में उनकी हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है। कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये वही टायलर हैं, जो कभी बच्चों और युवाओं के चहेते स्टार हुआ करते थे।

Hollywood news: वायरल वीडियो में खुद बताई पहचान

वीडियो में एक शख्स टायलर से बात करता नजर आता है और उनसे पूछता है कि क्या वह डिज्नी चैनल पर काम कर चुके हैं। इस पर टायलर जवाब देते हैं, “निकलोडियन।” जब उनसे शो का नाम पूछा जाता है तो वह कहते हैं, “नेड्स डीक्लासिफाइड स्कूल सर्वाइवल गाइड।” वीडियो में टायलर बेहद परेशान और असहाय नजर आते हैं, जिसे देखकर फैंस भावुक हो उठे।

Hollywood news: फैंस का टूटा दिल, मदद के लिए आगे आए लोग

वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह देखकर दिल टूट गया।” वहीं दूसरे ने कहा, “किसी स्टार को इस हाल में देखना बहुत दुखद है।” वीडियो वायरल होने के बाद टायलर की मदद के लिए GoFundMe अभियान भी शुरू किया गया, ताकि उन्हें भोजन, कपड़े और जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा सके।

मां ने बताई सच्चाई, पैसों से नहीं मेडिकल मदद की जरूरत

इस बीच टायलर चेज की मां ने कुछ समय पहले उनके हालात को लेकर बड़ा खुलासा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने GoFundMe अभियान को बंद कराने की अपील की थी। उनका कहना था कि टायलर बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं और उन्हें पैसों की नहीं, बल्कि मेडिकल और मानसिक इलाज की जरूरत है। टायलर की मां ने कहा था, “चेज को पैसे नहीं, इलाज की जरूरत है। मैंने उसे कई बार फोन दिलाए, लेकिन वह कुछ ही दिनों में खो देता है। वह अपनी जिंदगी को खुद संभालने की स्थिति में नहीं है। मैं मदद करने वालों की आभारी हूं, लेकिन सिर्फ पैसे से कुछ नहीं बदलेगा।”

स्टारडम के पीछे छिपा कड़वा सच

Hollywood news: टायलर चेज की कहानी एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर चुनौतियां छिपी होती हैं। शोहरत हमेशा स्थायी नहीं होती, लेकिन मानसिक देखभाल बेहद जरूरी है।

 

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर मां-बेटी हाईवे गैंगरेप केस, 9 साल बाद 5 दोषियों को उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल