ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Ravi Dube: इंजीनियरिंग से एक्टिंग का सफर, फिर बने टीवी दर्शकों के चहेते दामाद

Ravi Dube: इंजीनियरिंग से एक्टिंग का सफर, फिर बने टीवी दर्शकों के चहेते दामाद

Ravi Dube ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे टीवी और फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी प्रेरणादायक है।
मॉडलिंग से सुपरस्टार बनने का सफर

Ravi Dube: मुंबई, 22 दिसंबर। इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में चार्म, टैलेंट और धमाकेदार कामों के लिए प्रसिद्ध अभिनेताओं में शुमार रवि दुबे ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। रवि दुबे ने कभी सोचा भी नहीं था कि वे टीवी और फिल्मी उद्योग को अपना फुलटाइम पेशा बना पाएंगे, क्योंकि उनके पिता का मानना था कि पढ़ाई एक्टिंग से ज्यादा जरूरी है। अभिनेता 23 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे।

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

टीवी शो ‘सास बिना ससुराल’ और ‘जमाई राजा’ में दामाद के किरदार ने उन्हें दर्शकों का चहेता दामाद बना दिया था। गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे रवि दुबे साधारण परिवार से आते हैं। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। उनके पिता सिविल इंजीनियर हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं।

रवि दुबे की एक्टिंग में रुचि देखकर उनके पिता चाहते थे कि वह अपना बैकअप तैयार करें। अगर एक्टिंग में करियर नहीं चला, तो जीवन जीने के लिए कुछ विकल्प तो होना चाहिए। इसके बाद रवि ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में डिग्री ली, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिखा था।

टेक्निकल करियर की बजाय रवि ने मॉडलिंग को चुना, जिसने जल्द ही उन्हें छोटे पर्दे तक पहुँचाया।

Ravi Dube: मॉडलिंग से सुपरस्टार बनने का सफर
मॉडलिंग से सुपरस्टार बनने का सफर

Ravi Dube: पहली बार टीवी विज्ञापन में देख पिता बेहद खुश हुए

कॉलेज के समय से ही रवि को मॉडलिंग के प्रोजेक्ट्स मिलने लगे थे। एक किस्सा साझा करते हुए रवि ने बताया कि जब उनके पिता ने उन्हें पहली बार टीवी विज्ञापन में देखा, तो खुशी से झूमते हुए 50 हजार रुपए खर्च कर दिए थे।

दरअसल, अभिनेता के पिता किसी रेस्टोरेंट में थे, जब उन्होंने पहली बार रवि को टीवी पर देखा। खुश होकर उन्होंने वहां बैठे सभी लोगों के लिए खाना ऑर्डर कर दिया, जिसका बिल 50 हजार रुपए था, जबकि उस विज्ञापन के लिए रवि को 10 हजार रुपए मिले थे।

2006 में खुला किस्मत का ताला

साल 2006 रवि के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इसी साल उन्हें शो ‘स्त्री तेरी कहानी’ मिला, जिसके बाद उन्हें ‘डोली सजा के’ और ‘यहां के हम सिकंदर’ में काम करने का मौका मिला। काम मिलता रहा, लेकिन पहचान पाने का सफर लंबा था।

मॉडलिंग से सुपरस्टार बनने का सफर
मॉडलिंग से सुपरस्टार बनने का सफर

साल 2010 में आए टीवी सीरियल ‘सास बिना ससुराल’ से अभिनेता को पहचान मिली। सीरियल में कई मेल लीड थे, लेकिन रवि दुबे ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया। शो ‘जमाई राजा’ ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।

यह सीरियल घर-घर में इतना लोकप्रिय हुआ कि रवि दुबे अच्छे जमाई के ब्रांड एंबेसडर बन गए, यानी हर किसी को रवि जैसा ही दामाद चाहिए था। अब अभिनेता फिल्मों से लेकर वेब सीरीज में अपना जलवा दिखा रहे हैं। रवि नीतीश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले हैं। अभिनेता अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं।

Written by- Yamini Yadav 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल