Mp news: जिले के पाटन क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सपेरा शराब खरीदने के लिए शराब दुकान पर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि शराब लेने के बाद उसने वहीं शराब पी और नशे में इस कदर धुत हो गया कि अपने साथ लाए जिंदा कोबरा सांप को शराब दुकान के सामने ही छोड़कर वहां से चला गया।
दुकान पर मची अफरा-तफरी
घटना के समय दुकान पर मौजूद लोगों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उन्होंने देखा कि एक पोटली के पास फन फैलाए कोबरा बैठा हुआ है। सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए और डर के कारण शराब खरीदने से भी पीछे हट गए।
सांप के पास जाने से डरते रहे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे शराब लेने आए थे, तभी दुकान के सामने एक बड़ा कोबरा दिखा। सांप के पास जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी। लोगों को डर था कि कहीं कोई उसे नुकसान न पहुंचा दे, इसलिए सभी ने मिलकर सुरक्षित दूरी बनाते हुए कोबरा को घेरे रखा।
Mp news: आधे घंटे बाद हुआ रेस्क्यू
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दुकान संचालक ने सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी। मौके पर पहुंचे विशेषज्ञ ने पूरी सावधानी के साथ कोबरा को रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और दुकान का माहौल फिर से सामान्य हो पाया।
Mp news: घटना का वीडियो आया सामने
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग कोबरा को घेरे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग भय के कारण सांप के पास जाने से बच रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सपेरा शराब के नशे में सांप को दुकान पर ही छोड़कर चला गया।
सपेरा अब भी लापता
Mp news: फिलहाल सपेरा लापता है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: सीवान रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, मौर्या एक्सप्रेस से शराब तस्कर गिरफ्तार







