ख़बर का असर

Home » छत्तीसगढ » छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में किये हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में किये हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। उसूर थाना क्षेत्र के कर्रेगुट्टा हिल्स स्थित डोलीगुट्टा चोटी इलाके में कोबरा 204 और सीआरपीएफ 196 की संयुक्त टीम ने सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान जमीन में छुपाकर रखे गए हथियारों और विस्फोटक सामग्री के बड़े डम्प का खुलासा किया। अभियान के दौरान बरामद दो प्रेशर आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। बरामद सामग्री से इलाके में माओवादियों की लंबी मौजूदगी की तैयारी का संकेत मिलता है। फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
chhatisgarh news:

chhatisgarh news: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने सघन सर्च अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा जमीन के भीतर छुपाकर रखे गए अवैध हथियार एवं विस्फोटक सामग्री के एक बड़े डम्प का खुलासा किया है।

डोलीगुट्टा चोटी से माओवादी सामग्री बरामद

जानकारी के अनुसार, थाना उसूर क्षेत्र अंतर्गत कर्रेगुट्टा हिल्स के डोलीगुट्टा चोटी इलाके में कोबरा 204 एवं सीआरपीएफ 196 की संयुक्त टीम एफओबी ताड़पाला घाटी क्षेत्र के घने जंगलों में सघन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान डोलीगुट्टा चोटी एरिया में संदिग्ध स्थानों की खुदाई करने पर माओवादियों द्वारा छुपाकर रखी गई हथियार मरम्मत सामग्री, बीजीएल सेल निर्माण से जुड़ी सामग्री तथा विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए।

chhatisgarh news: कोबरा दस्ते ने प्रेशर IED किया नष्ट

अभियान के दौरान माओवादियों की ओर से लगाए गए दो नग प्रेशर आईईडी भी बरामद किए गए, जो सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए थे। मौके पर मौजूद कोबरा 204 की बम निरोधक दस्ते ने सतर्कता बरतते हुए दोनों प्रेशर आईईडी को सुरक्षित तरीके से मौके पर ही नष्ट कर दिया। इससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

chhatisgarh news: माओवादियों की लंबी मौजूदगी की तैयारी उजागर

बरामद सामग्री में हैंड फ्लाई प्रेस, भारी मात्रा में बीजीएल सेल (बड़े, मध्यम एवं छोटे आकार), बीजीएल टेल, स्टील प्लेट, स्क्रू ड्राइवर, हैक्सा ब्लेड, प्लायर सहित हथियारों की मरम्मत में उपयोग होने वाले कई अन्य भारी उपकरण शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि माओवादी इस इलाके में लंबे समय तक गतिविधियां संचालित करने की तैयारी में थे।

बरामदगी से माओवादियों को करारा झटका

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों की सतर्कता, समन्वय और त्वरित कार्रवाई से माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया गया है। यह बरामदगी न केवल माओवादियों की कमर तोड़ने वाली है, बल्कि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बहाल करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार जारी है, इसके साथ ही सुरक्षा बलों की और भी टीम बुलाई जा रही है। अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर माओवादी की कोई भी सूचना किसी के पास रहे तो वह जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।

यह भी पढे़ : बांग्लादेश मुद्दे पर दिग्विजय सिंह पर हमलावर BJP विधायक रामेश्वर शर्मा, बोले – “तय कर लें आप भारत के साथ हैं या आतंकवादियों के”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल