Haryana news: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक होटल के बंद कमरे में सो रहे पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि कमरे में जल रही कोयले की अंगीठी से निकले जहरीले धुएं के कारण यह हादसा हुआ।
यूपी के रहने वाले थे सभी मृतक
पुलिस के मुताबिक, मृतक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले थे। इनमें चार मजदूर और एक ठेकेदार शामिल है। ये सभी कुरुक्षेत्र में जिला जेल के पास स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे और वहां पेंटिंग का काम कर रहे थे।
Haryana news: सुबह देर तक नहीं खुला कमरा, तब हुआ खुलासा
मंगलवार सुबह जब काफी देर तक होटल का कमरा नहीं खुला, तो होटल कर्मचारियों को शक हुआ। कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो कमरे के अंदर सभी पांचों लोग बेहोशी की हालत में पड़े मिले। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
Haryana news: कमरे में मिली कोयले की अंगीठी
थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि कमरे के अंदर एक कोयले की अंगीठी मिली है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बंद कमरे में अंगीठी जलने से जहरीली गैस भर गई, जिससे सभी का दम घुट गया। हालांकि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
ओडिशा में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
Haryana news: गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले ओडिशा के ढेंकनाल जिले में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। कंटाबणिया थाना क्षेत्र के असनबेनिया कॉलोनी साही में एक बंद घर से मां और उसके दो बेटों के शव बरामद किए गए थे। मृतकों की पहचान 56 वर्षीय गोलाप साहू और उनके दो बेटों भरत साहू (32) व लिपुन साहू (24) के रूप में हुई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई कि ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोने की वजह से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: ओडिशा के मलकानगिरि में 22 माओवादियों का आत्मसमर्पण, भारी मात्रा में हथियार जब्त







