Amit Shah Gwalior Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे महाराज बाड़ा स्थित गोरखी स्कूल परिसर में बने अटल म्यूजियम का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यह म्यूजियम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को समर्पित है और पिछले तीन वर्षों से उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा था।
अटल म्यूजियम का होगा उद्घाटन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, अमित शाह गोरखी स्कूल में बने अटल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही उनके अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक निवास जाने की भी संभावना है, जिससे यह दौरा ऐतिहासिक बन सकता है।
Amit Shah Gwalior Visit: औद्योगिक म्यूजियम के लोकार्पण की भी संभावना
अटल म्यूजियम के साथ-साथ शासकीय प्रेस भवन में तैयार औद्योगिक म्यूजियम के लोकार्पण की भी संभावना जताई जा रही है। यह म्यूजियम भी बनकर पूरी तरह तैयार है और इसके संचालन व संधारण के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है। दोनों म्यूजियम को स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा लोकार्पण परियोजना में शामिल किया गया है।
साढ़े नौ करोड़ से तैयार हुआ अटल म्यूजियम
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने लगभग 9.5 करोड़ रुपये की लागत से अटल म्यूजियम का निर्माण कराया था। यह म्यूजियम वर्ष 2022 में बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अब तक इसका औपचारिक उद्घाटन नहीं हो पाया था।

अटलजी के जीवन को दर्शाती अनूठी गैलरियां
अटल म्यूजियम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और विचारों को दर्शाने वाली कई विशेष गैलरियां बनाई गई हैं। इनमें फोटो गैलरी ,काव्य गैलरी, साइंस गैलरी और डार्क रूम गैलरी शामिल हैं। इन गैलरियों के माध्यम से अटलजी के राजनीतिक, साहित्यिक और वैचारिक जीवन के विभिन्न पहलुओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।
ये भी पढ़े… कांग्रेस गंगा-जमुनी तहजीब में जहर घोल रही है: नितिन गडकरी के समर्थन में दिलीप जायसवाल का तीखा हमला







