Atal Bihari Vajpayee Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की गुरुवार यानी 25 दिसंबर को 101वीं जयंती है। इस मौके पर ग्वालियर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया है।
अटल जयंती पर ग्वालियर पहुंचे अमित शाह
देश के गृहमंत्री अमित शाह बुधवार की रात को ग्वालियर पहुंच रहे हैं और इससे पहले सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और पूरे देश के लिए 25 दिसंबर का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि ग्वालियर के सपूत भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की शाम को आ रहे हैं। उनके स्वागत को प्रदेश की जनता आतुर है।
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल के विचारों से प्रेरित विकास का संकल्प
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी स्मृति में अभ्युदय मध्य प्रदेश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उनके सिद्धांत, राष्ट्रीय भावना, अंत्योदय, और विकास की जो भावना थी, उसी के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम सब उनके सिद्धांतों के आधार पर अपना जीवन यापन करने का संकल्प लें।
Atal Bihari Vajpayee Jayanti: मेरे अपने अटल थे वाजपेयी: ज्योतिरादित्य सिंधिया
सिंधिया राजघराने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तों का जिक्र करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके परिवार का अटल बिहारी वाजपेयी से सिर्फ राजनीतिक संबंध नहीं था। उनके साथ राजनीतिक संबंध तो था ही, पारिवारिक संबंध भी था। उनसे एक पीढ़ी नहीं, तीन पीढ़ी का संबंध था। उनके प्रति दिल में व्यक्तिगत संबंध है, सदैव रहा है, और जिंदगी की आखिरी सांस तक रहेगा क्योंकि एक कुशल राजनीतिज्ञ के अलावा उनमें एक राष्ट्रव्यापी सोच की विचारधारा और देश के प्रति समर्पित भाव था। वे सच्चे दिल के इंसान थे, मेरे अपने अटल बिहारी वाजपेयी थे, और मैं उन्हें नमन करता हूं।
यह भी पढे़ : उज्जैन में ‘लव-जिहाद’ मामले को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात







