ख़बर का असर

Home » मनोरंजन » Priyanka Chopra: कपिल शो में प्रियंका ने करवा चौथ पर निक संग रोमांटिक कहानी शेयर की, बादलों में चांद देखकर तोड़ा व्रत

Priyanka Chopra: कपिल शो में प्रियंका ने करवा चौथ पर निक संग रोमांटिक कहानी शेयर की, बादलों में चांद देखकर तोड़ा व्रत

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में निक जोनास संग हाजमोला वाला फनी किस्सा साझा किया। उन्होंने अपनी देसी आदतें और लव स्टोरी भी खुलकर बताई।
प्रियंका चोपड़ा का कपिल शो मजेदार किस्सा

Priyanka Chopra: हिंदी सिनेमा में देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा हाल ही में भारत आई और इस बीच वह ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 4 में गेस्ट के तौर पर पहुंची। शो के दौरान प्रियंका ने अपने पति निक जोनास के साथ बिताये एक मजेदार किस्से को सभी के साथ शेयर किया। इस एपिसोड के रिलीज़ होने के बाद से ही यह किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

सीजन 4 में प्रियंका ने शेयर की अमेरिकी लाइफ

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का कपिल शो मजेदार किस्सा
प्रियंका चोपड़ा का कपिल शो मजेदार किस्सा

प्रियंका ने इस बीच बताया कि उन्होंने अपने पति निक को एक बार हाजमोला खिलाया, इसे खाने के बाद निक का रिएक्शन काफी फनी था। हाजमोला खाने के बाद निक ने कहा, “ये फार्ट जैसा क्यों महकता है?” बता दें, शो का यह क्लिक भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्रेंड करने लगा।

बता दें, 20 दिसंबर 2025 को ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन रिलीज हुआ, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो। इस शो में एक्ट्रेस ने अपनी अमेरिकी लाइफस्टाइल के बारे में भी शेयर किया। प्रियंका बताती है कि,“तो मेरा एक ड्रावर है, जिसमें आम पापड़, हाजमोला, सब चटपटे चीजें मेरे पास रहती हैं निक पूछते हैं इस ड्रॉर में है क्या? तो मैंने बोला कि इससे तुम दूर ही रहो थोड़ा; ये तुम्हारी समझ की थोड़ी सी बाहर है.”

 

Priyanka Chopra: निक और ससुराल हैं भारतीय संस्कृति से वाकिफ

जिसके बाद कपिल शर्मा ने प्रिंयंका ने मजाक मस्ती मेंसवाल किया कि, “क्या आप अपने पति को यहां के कल्चर से वाकिफ रखती हैं?”
इस पर प्रियंका ने जवाब दिया, “हां बिल्कुल मेरे पति के साथ ही मेरे ससुराल भी यहां के कल्चर से वाकिफ हैं। जैसे मेरी सास करवाचौथ पर मेरे लिए सरगी भेजती हैं।” जिसके बाद कपिल ने करवाचौथ को लेकर सवाल किया और पूछा कि निक को इस त्यौहार की कहानी जानने के बाद निक जोनास खुश हुए। तो इस प्रियंका कहा, “वो बहुत खुश हुए, निक ने कहा- वाह मेरे लंबी उम्र के लिए तुम खाना नहीं खा रही हो।”

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा का कपिल शो मजेदार किस्सा
प्रियंका चोपड़ा का कपिल शो मजेदार किस्सा

करवा चौथ रोमांस: बादलों में व्रत तोड़ा

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका ने एक किस्सा भी सबके साथ शेयर करते हुए कहा, “निक एक बार किसी स्टेडियम में परफॉर्म कर रहे थे और उस वक्त रात के 10-11 बज चुके थे और चांद नहीं निकल रहा था। तो ये बड़ी रोमांटिक चीज है कि वो मुझे अपने प्लेन में बादलों के ऊपर लेकर गए और वहां मैंने व्रत तोड़ा।”

यह भी पढे़ : क्रिसमस के अवसर पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल