Bihar News: बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के सरकारी आवास को लेकर चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। पटना के वीआईपी इलाके में स्थित 10 सर्कुलर रोड बंगले पर देर रात जो गतिविधियां देखी गईं, उन्होंने कई राजनीतिक सवालों को जन्म दे दिया है।
Bihar News: रात के सन्नाटे में गाड़ियों की आवाजाही
सूत्रों के अनुसार, देर रात राबड़ी देवी के आवास परिसर में कई पिकअप वैन आती-जाती नजर आईं। इन वाहनों के माध्यम से बंगले के अंदर मौजूद पेड़-पौधों को बाहर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि इन पौधों को पहले गोला रोड स्थित गौशाला में रखा जा रहा है, जहां से आगे किसी अन्य स्थान पर भेजे जाने की योजना है।हालांकि, इन गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे अटकलें और भी तेज हो गई हैं।
Bihar News: पेड़-पौधे हटे, लेकिन सामान अभी अंदर
इस पूरे घटनाक्रम में एक अहम बात यह है कि अब तक बंगले से फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान या घरेलू उपयोग की वस्तुएं बाहर ले जाते नहीं देखी गई हैं। इसके बावजूद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह केवल शुरुआत हो सकती है और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे बाकी सामान भी हटाया जा सकता है।कई लोग इसे आवास खाली कराने की प्रशासनिक प्रक्रिया का पहला चरण मान रहे हैं।
दिल्ली में मौजूद हैं लालू-तेजस्वी
इसी बीच यह भी जानकारी सामने आई है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों फिलहाल दिल्ली में हैं। ऐसे में परिवार के वरिष्ठ नेताओं की गैरमौजूदगी में बंगले पर हो रही गतिविधियों ने राजनीतिक चर्चाओं को और हवा दे दी है।
Bihar News: नोटिस और नया आवास पहले ही हो चुका है तय
गौरतलब है कि 25 नवंबर को बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित एक अन्य सरकारी बंगला आवंटित किया गया है। यह आवास उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के अधिकार के तहत दिया गया है।प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया नियमों के तहत की जा रही है, हालांकि राजनीतिक दृष्टि से इसका असर काफी व्यापक माना जा रहा है।
सियासी मायने और आगे की तस्वीर
10 सर्कुलर रोड का बंगला लंबे समय से राजद की राजनीति और लालू परिवार से जुड़ा रहा है। ऐसे में इसे खाली किए जाने की खबरें केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक संकेत के तौर पर भी देखी जा रही हैं।फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि बंगला तुरंत खाली किया जाएगा या यह प्रक्रिया कुछ समय में पूरी होगी। स्थिति स्पष्ट होने के लिए अब सभी की निगाहें राजद की आधिकारिक प्रतिक्रिया और सरकार के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़े: मोबाइल के शक में हत्या, गोरखपुर में पति ने पत्नी को मार घर के पीछे 6 फीट गड्ढे में दफनाया







