Bangladesh News: बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह ने यूनुस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें सामने आ रही हैं, जिस पर भारत सरकार ने भी चिंता जताई है और यूनुस सरकार को संदेश भेजा है।
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर चिंता
आईएएनएस से बातचीत में आरपी सिंह ने कहा कि यूनुस सरकार को स्थिति पर नियंत्रण रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर हिंदू, सुरक्षित रहें। उन्होंने बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान के 17 साल बाद बांग्लादेश लौटने को चुनावी रणनीति बताया और कहा कि उनकी अपील का कितना असर होगा, यह देखना बाकी है।
Bangladesh News: कांग्रेस और आप पर तीखा हमला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर आरपी सिंह ने कहा कि हनुमान चालीसा पर टिप्पणी कर उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। वहीं, आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज का राजनीतिक इस्तेमाल गलत है।
मनमोहन सिंह और ‘वीर बाल दिवस’ पर बयान
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सरल व्यक्तित्व का बताते हुए आरपी सिंह ने कहा कि आर्थिक सुधारों के लिए देश उन्हें सम्मान देता है। ‘वीर बाल दिवस’ पर उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के बलिदान को अद्वितीय बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल की सराहना की।
ये भी पढ़ें… जीत का जश्न बना अफरा-तफरी का कारण, जिला परिषद सदस्य गेट पर अचानक हुए बेहोश







