ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » लोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने की रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के सिर में गोली मारकर हत्या

लोनी में दिनदहाड़े बदमाशों ने की रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के सिर में गोली मारकर हत्या

Ghaziabad Crime

Ghaziabad Crime: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में आज शुक्रवार दोपहर सरेराह हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाले भारतीय वायु सेना से रिटायर्ड योगेश कुमार (58 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह किसी निजी काम से दिल्ली-सहारनपुर रोड की ओर जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया।

सिर में मारी गोली 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने योगेश कुमार को रोकने की कोशिश किए बिना बेहद नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही योगेश कुमार सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलते ही एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम लोनी थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। उन्होंने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

Ghaziabad Crime: कुछ महीने पहले ही हुए थे रिटायर

बताया जा रहा है कि योगेश कुमार कुछ महीने पहले ही भारतीय वायु सेना से असिस्टेंट वारंट ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे। उनके हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हत्या के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Report By: विभु मिश्रा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल