ख़बर का असर

Home » बिहार » ऑपरेशन नारकोस की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की नशीली कफ सिरप जब्त

ऑपरेशन नारकोस की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की नशीली कफ सिरप जब्त

ऑपरेशन नारकोस के तहत भागलपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस से लावारिस बैग में रखी 150 नशीली कफ सिरप की बोतलें बरामद कीं, जिनकी कीमत करीब 30 हजार रुपये है। कोई दावेदार न मिलने पर सामान जब्त कर आबकारी विभाग को सौंपा गया।
Bhagalpur news:

Baghalpur news: रेलवे में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में मालदा डिवीजन की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को बड़ी सफलता मिली है। “ऑपरेशन नारकोस” के तहत भागलपुर रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस बैग से करीब 30 हजार रुपये कीमत की नशीली कफ सिरप की 150 बोतलें बरामद की गईं।

लावारिस बैग से 150 कफ सिरप की बोतलें बरामद

यह कार्रवाई 25 दिसंबर को हुई। आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला जा रही ट्रेन नंबर 20502 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में आरपीएफ कर्मियों की नियमित जांच के दौरान प्लेटफॉर्म पर एक बैग लावारिस हालत में मिला। कई बार स्टेशन पर अनाउंसमेंट करवाई गई और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी बैग का मालिक सामने नहीं आया। सभी सुरक्षा नियमों और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गवाहों की मौजूदगी में बैग खोला गया। बैग के अंदर कफ सिरप की 150 बोतलें मिलीं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 29,700 रुपये आंकी गई है।

Baghalpur news: आबकारी विभाग को सौंपा गया सामान

चूंकि बैग का कोई दावेदार नहीं मिला, इसलिए इसे लावारिस संपत्ति घोषित कर जब्त कर लिया गया। बरामद सामान को सुरक्षित रखने के लिए आरपीएफ पोस्ट भागलपुर ले जाया गया। मामले की सूचना तुरंत आबकारी विभाग को दी गई। सभी जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त कफ सिरप की बोतलें आगे की जांच और कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को सौंप दी गईं।

Baghalpur news: रेलवे से नशे की तस्करी पर सख्ती

यह अभियान मालदा के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन और मंडल सुरक्षा आयुक्त असीम कुमार कुल्लू की देखरेख में चल रहा है। ऑपरेशन नारकोस का मकसद रेलवे नेटवर्क के जरिए नशीले और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध तस्करी को पूरी तरह रोकना है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है।

रेल यात्रा को बनाया जा रहा सुरक्षित

आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि रेलवे में नशीली दवाओं की तस्करी के मामले बढ़ रहे थे, इसलिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया। इस तरह की सतर्कता से न केवल अपराधी बेनकाब हो रहे हैं, बल्कि रेल यात्रा भी सुरक्षित हो रही है। मालदा डिवीजन की आरपीएफ टीम की यह मुस्तैदी रेलवे संपत्ति के दुरुपयोग को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

आरपीएफ को सूचना देने की अपील

यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेनों या स्टेशनों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस सामान दिखने पर तुरंत आरपीएफ कर्मियों को सूचना दें। जनता का सहयोग ही सुरक्षित रेल यात्रा की गारंटी है। इस सफलता से आरपीएफ टीम का हौसला बढ़ा है और अभियान को और तेज किया जाएगा।

यह भी पढे़ : झारखंड सरकार अपराधियों को छूट दे रही है: तेजप्रताप यादव

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल