ख़बर का असर

Home » महाराष्ट्र » डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सख्त रुख, फास्ट ट्रैक ट्रायल का फैसला

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का सख्त रुख, फास्ट ट्रैक ट्रायल का फैसला

Eknath Shinde

Khopoli Murder: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली में सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व नगरसेवक मंगेश कालोखे की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। शुक्रवार सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे मंगेश कालोखे पर हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव और आक्रोश का माहौल है। आरोप है कि यह हत्या हालिया स्थानीय निकाय चुनावों के बाद उपजी राजनीतिक रंजिश का नतीजा है।

डिप्टी सीएम शिंदे ने परिवार से मिलकर दिया न्याय का भरोसा

शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे खोपोली पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस जघन्य हत्या को मानवता पर धब्बा करार देते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया। शिंदे ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से पूर्व नियोजित साजिश प्रतीत होता है, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित की गतिविधियों पर नजर रखकर वारदात को अंजाम दिया।

Khopoli Murder: फास्ट ट्रैक कोर्ट और मकोका लगाने का ऐलान

जनता के गुस्से और मामले की गंभीरता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी। इसके साथ ही विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाएगी और सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया जाएगा, ताकि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।

बंद, प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई की मांग

घटना के बाद खोपोली में पूर्ण बंद रहा। शिवसेना कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन कर न्याय की मांग की। पीड़ित परिवार ने सीनियर इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग करते हुए लापरवाही के आरोप लगाए हैं। रायगढ़ पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें…राजस्थान के 20 अरावली जिलों में अवैध खनन पर कड़ा प्रहार, 29 दिसंबर से संयुक्त अभियान

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल