Meerut News: मेरठ जिले में रविवार शाम आबूलेन पर जाम के बीच एक महिला दारोगा का गुस्सा सड़क पर जमकर फूटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वर्दी में नहीं बल्कि सिविल कपड़े में मौजूद एक महिला खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कार सवार दंपति से झगड़ती नजर आ रही हैं।
युवक को अपशब्द कहते दिख रही महिला
बताया जा रहा है कि आबूलेन इलाके में उस समय गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी। इसी दौरान सफेद रंग की 120 कार (नंबर UP22X7788) में बैठी उक्त महिला ने अपनी गाड़ी के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखी थी। जब उनकी कार के आगे एक दूसरी गाड़ी खड़ी मिली तो उन्होंने अचानक ही उसमें बैठे युवक पर गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। वीडियो में महिला दारोगा पहले तो कार के अंदर बैठे युवक को अपशब्द कहते दिख रही हैं लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कुछ ही देर में वह अपनी कार से उतरती हैं और फिल्मी अंदाज में सामनेवाले वाहन का दरवाजा खोल देती हैं। दोनों पक्षों में बहस बढ़ी तो कार में बैठी महिला ने बीच बचाव करने की कोशिश की जिस पर दारोगा ने उसे भी धमकाने और गाली देने जैसी हरकत की। आसपास मौजूद लोगों ने यह सारा घटनाक्रम अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वायरल वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
Meerut News: मोबाइल कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला
घटना के दौरान मौके पर मौजूद कई लोगों ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ ही घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने महिला दारोगा के व्यवहार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिसकर्मी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के आचरण को लेकर नाराजगी जता रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों को कानून का पालन कराने के साथ-साथ स्वयं भी संयम और मर्यादा का पालन करना चाहिए।
पुलिस विभाग की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला दारोगा किस थाने या यूनिट में तैनात हैं। मामले को लेकर पुलिस विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े… सीएचसी शिवगढ़ बना Reel शूटिंग लोकेशन, इलाज छोड़ कैमरे के सामने झूमता दिखा स्टाफ, वीडियो वायरल







