ख़बर का असर

Home » नई दिल्ली » कोहरे की चादर में जकड़ा आसमान: दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

कोहरे की चादर में जकड़ा आसमान: दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें ठप, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

देश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर महज 125 मीटर रह गई

Airlines Advisory: देश के कई हिस्सों में सोमवार सुबह घने कोहरे ने हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता घटकर महज 125 मीटर रह गई, जिससे उड़ानों के संचालन पर गंभीर असर पड़ा। कई फ्लाइट्स में देरी हुई तो कई को डायवर्ट करना पड़ा।

CAT-3 मोड में किया गया फ्लाइट ऑपरेशन

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन CAT-3 तकनीक के तहत किया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति में उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना बनी रह सकती है। यात्रियों से लगातार अपडेट लेने की अपील की गई है।

Airlines Advisory: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट हुई डायवर्ट

कोहरे का असर इतना ज्यादा रहा कि गोवा से दिल्ली आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट राजधानी में लैंड नहीं कर पाई। विमान पहले जयपुर भेजा गया, लेकिन वहां भी हालात अनुकूल न होने पर उसे अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा, जहां फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतारी गई।

इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया की एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यात्रियों को आगाह करते हुए कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई एयरपोर्ट पर कम दृश्यता बनी हुई है। कंपनी ने यात्रियों से घर से निकलने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने और अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है। स्पाइसजेट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते उड़ानों में संभावित बाधा की जानकारी दी, जबकि एयर इंडिया ने भी उत्तरी भारत के रूट्स पर कम विजिबिलिटी को लेकर सतर्क रहने की अपील की।

एएआई ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने यात्रियों की मदद के लिए एयरलाइंस के हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं। साथ ही कहा कि प्रभावित एयरपोर्ट्स पर सहायता टीमें तैनात कर दी गई हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

ये भी पढ़े… ‘कट्टा’, ‘लालटेन’ और ‘रील ड्रामा’- इन बयानों ने पूरे साल राजनीति में मचाया तूफान 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल