ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » नए साल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर हमला, बोले– कभी पूरा नहीं होगा सपना

नए साल पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का विपक्ष पर हमला, बोले– कभी पूरा नहीं होगा सपना

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया साल उम्मीद, सेवा और संकल्प का प्रतीक है और प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए।

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नया साल उम्मीद, सेवा और संकल्प का प्रतीक है और प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि यह वर्ष सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए।

युवाओं को दिया लक्ष्य तय करने का संदेश

डिप्टी सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में स्पष्ट लक्ष्य तय करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार युवाओं की सरकार है और हर क्षेत्र में नवाचार व अवसरों के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।

UP NEWS: विपक्ष पर तीखा हमला

इंडिया ब्लॉक को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने दावा किया कि जनता विपक्ष की सच्चाई पहचान चुकी है और चाहे कांग्रेस हो, सपा, राजद या तृणमूल कांग्रेस सभी पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं।

एसआईआर और घुसपैठ पर सरकार का रुख स्पष्ट

एसआईआर और घुसपैठ के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। एसआईआर से घुसपैठिए मतदाता सूची से बाहर हुए हैं और सरकार पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

UP NEWS:  मोहन भागवत के बयान का समर्थन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि संघ हमेशा समाज को जोड़ने की बात करता है। भारत की संस्कृति में कोई भेदभाव नहीं है और सभी को साथ लेकर चलना ही देश की ताकत है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष यह समझ चुका है कि उनकी हार तय है, इसी कारण उनकी बयानबाजी में बेचैनी साफ दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़े… नए साल पर सेना प्रमुख का राष्ट्र को संदेश: सुरक्षा से आत्मनिर्भरता तक, ‘विकसित भारत’ का दोहराया संकल्प,नवाचार से भविष्य के लिए तैयार हो रही भारतीय सेना

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल