ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » ओपी राजभर का राहुल गांधी पर हमला: 60 साल की नाकामियां आज उजागर कर रहे हैं

ओपी राजभर का राहुल गांधी पर हमला: 60 साल की नाकामियां आज उजागर कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर (ओपी राजभर) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद पिछड़ों, दलितों और मुसलमानों के हितों की रक्षा नहीं कर

OP Rajbhar: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर (ओपी राजभर) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद पिछड़ों, दलितों और मुसलमानों के हितों की रक्षा नहीं कर पाई और अब अपनी ही नाकामियों को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगा रही है।

कांग्रेस ने लंबे समय तक सत्ता में रहकर क्या किया?

समाचार एजेंसी से बातचीत में ओपी राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने करीब 60 वर्षों तक देश और राज्यों में शासन किया। ऐसे में आज अगर राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ धोखे की बात कर रहे हैं, तो उन्हें पहले अपने दल का इतिहास पढ़ना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब इन वर्गों के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए।

OP Rajbhar: भाजपा सरकार में योजनाएं सीधे जनता तक

ओपी राजभर ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में बिचौलियों की कोई जगह नहीं है। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र लाभार्थियों के खातों तक पहुंच रहा है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली से भेजे गए 100 रुपये में से केवल 10 रुपये ही जनता तक पहुंचते थे।

कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की कांग्रेस पर की गई टिप्पणी को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि सिर्फ सोशल मीडिया और दफ्तरों में बैठकर राजनीति करने का दौर अब खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल लगातार चुनावी और संगठनात्मक तैयारी में जुटे रहते हैं, जबकि राहुल गांधी चुनाव के बाद विदेश यात्राओं पर निकल जाते हैं।

OP Rajbhar: नववर्ष पर जनता को संदेश

नए साल 2026 के अवसर पर ओपी राजभर ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, नैतिक संस्कार सिखाएं और समाज में भाईचारा व सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हर काम ईमानदारी और मेहनत से करना चाहिए।

दूषित पानी से मौतों पर दुख जताया

इंदौर में दूषित पानी से बच्चों की मौत के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने इसे बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पानी जहरीला कैसे हुआ, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

ये भी पढ़े… भागीरथपुरा जल संकट: अपर मुख्य सचिव ने पानी की टंकी से लेकर घरों तक किया निरीक्षण, खुद सैंपल जांचा 

 

 

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल