ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी से जबलपुर में बवाल, मिठाई दुकान विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी से जबलपुर में बवाल, मिठाई दुकान विवाद ने लिया हिंसक रूप, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार रात उस समय तनाव फैल गया जब कमनिया गेट क्षेत्र की एक मशहूर मिठाई दुकान पर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बड़े हंगामे में बदल गया।

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार रात उस समय तनाव फैल गया जब कमनिया गेट क्षेत्र की एक मशहूर मिठाई दुकान पर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बड़े हंगामे में बदल गया। कथित तौर पर जैन समाज के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।

ठंडे सामान की शिकायत पर बढ़ा मामला

शिकायतकर्ता राजकुमार जैन, जो स्थानीय व्यवसायी हैं, अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ मिठाई खरीदने दुकान पहुंचे थे। उनका आरोप है कि परोसा गया सामान ठंडा था, जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। इसी दौरान दुकान के मैनेजर से बहस हो गई, जो बाद में विवाद में बदल गई।

Jabalpur News: जैन समाज के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी

पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान दुकान स्टाफ द्वारा कथित तौर पर पूरे जैन समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। इससे नाराज होकर जैन परिवार और स्टाफ के बीच हाथापाई हो गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

सूचना फैलते ही सैकड़ों लोग दुकान के बाहर जुटे

घटना की खबर जैन समाज में तेजी से फैली और कुछ ही समय में सैकड़ों लोग दुकान के बाहर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ लोग दुकान के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

Jabalpur News: पुलिस का हस्तक्षेप और लाठीचार्ज

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पांच से अधिक थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों के नहीं हटने पर पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। समुदाय के लोगों का आरोप है कि लाठीचार्ज में कई लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनमें कुछ नाबालिग भी शामिल हैं।

Jabalpur News: एफआईआर दर्ज, तीन लोग हिरासत में

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजकुमार जैन की शिकायत पर मिठाई दुकान के मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

जैन समाज ने कार्रवाई को बताया जरूरत से ज्यादा

जैन समाज के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे धार्मिक भावनाओं पर हमला बताया। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था और पुलिस की कार्रवाई एकतरफा व जरूरत से ज्यादा थी।

इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भीड़ को नियंत्रित करने और हिंसा रोकने के लिए लाठीचार्ज आवश्यक था। घटना में एक सब-इंस्पेक्टर को चोट लगने की सूचना है, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

ये भी पढ़े… मुस्तफिजुर की IPL में No entry से गदगद हुए बीजेपी नेता संगीत सोम बोले ‘ये सनातनियों की जीत’

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल