Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की करसोग तहसील में स्थित छोटे से गांव तुमन के लिए यह दिन किसी ऐतिहासिक पल से कम नहीं था। वर्षों से जिस सुविधा का सपना देखा जा रहा था, वह आखिरकार हकीकत बन गई। पहली बार हिमाचल रोडवेज की बस गांव तक पहुंची, और इसके साथ ही गांव वालों की खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
Himachal Pradesh: बस नहीं, उम्मीदों का आगमन
जैसे ही बस गांव की सीमा में दाखिल हुई, माहौल जश्न में बदल गया। महिलाएं, बुज़ुर्ग और बच्चे—हर कोई इस खास पल का गवाह बनने के लिए सड़कों और घरों की छतों पर नजर आया। लोगों ने तालियां बजाकर, फूल बरसाकर और मुस्कुराते चेहरों के साथ बस का स्वागत किया। यह दृश्य बता रहा था कि यह सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि विकास की नई शुरुआत है।
Himachal Pradesh: रिबन काटकर किया गया ऐतिहासिक स्वागत
बस के स्वागत के लिए गांव की सड़क पर रिबन बांधा गया था। जैसे ही बस रुकी, गांव के लोगों ने विधिवत रिबन काटकर रोडवेज बस को आगे बढ़ने की अनुमति दी। यह पल हर गांववासी के लिए गर्व और भावनाओं से भरा हुआ था।
अब आसान होगी पढ़ाई, इलाज और रोज़मर्रा की ज़िंदगी
अब तक गांव के लोगों को शहर तक पहुंचने के लिए लंबा और मुश्किल सफर तय करना पड़ता था। बीमारों को अस्पताल ले जाना, बच्चों का स्कूल पहुंचना और रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करना चुनौती बना रहता था। लेकिन बस सेवा शुरू होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के रास्ते आसान होने की उम्मीद जगी है।
Himachal Pradesh:सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक वीडियो
इस ऐतिहासिक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं और कह रहे हैं कि देश में आज भी ऐसे गांव हैं, जहां बुनियादी सुविधा का मिलना भी किसी त्योहार से कम नहीं।
तुमन गांव ने दी एक बड़ी सीख
तुमन गांव की यह कहानी बताती है कि जब विकास अंतिम छोर तक पहुंचता है, तभी उसका असली मतलब समझ में आता है। यह बस सिर्फ पहाड़ियों पर नहीं चली यह सपनों और संभावनाओं की राह पर आगे बढ़ी है।
ये भी पढ़े: शहजाद पूनावाला का विपक्ष पर वार: सत्ता न मिले तो संविधान विरोधी बन जाएंगे?







