Daisy Shah: महाराष्ट्र में चुनावी माहौल है और 15 जनवरी को 29 नगर पालिकाओं में मतदान होना है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके घर के पास की बिल्डिंग में लगी आग दिखाई दे रही है।
चुनाव प्रचार के दौरान पटाखों से लगी आग
डेजी ने बताया कि बीएमसी चुनाव प्रचार के दौरान पटाखों की वजह से यह आग लगी। उन्होंने प्रचार करने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पार्टियों को अपनी प्रचार टीम चुनते समय जिम्मेदारी और समझदारी का ध्यान रखना चाहिए।
WATCH | Actor Daisy Shah expresses anger and calls out a “lack of civic sense” after a fire breaks out near her Mumbai home, allegedly due to the use of crackers during election campaigning.
(Video: Daisy Shah/IG) pic.twitter.com/S7RlcAZcKA
— Ashish Kumar (@ashishk53542554) January 6, 2026
Daisy Shah: सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
डेजी शाह ने एक वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके कैप्शन में लिखा है कि, “मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है!!! लेकिन जब आप चुनाव प्रचार के लिए टीमें नियुक्त करते हैं, तो कृपया सुनिश्चित करें कि उनमें थोड़ी समझदारी हो। शुक्र है कि हमारी बिल्डिंग कमेटी ने उन्हें घर-घर जाकर प्रचार करने से रोक दिया। इमारतों के पास पटाखे फोड़ना सही तरीका नहीं है। यही होता है जब लोगों में नागरिक भावना की कमी होती है। यह कोई प्राकृतिक आपदा नहीं है, यह मूर्ख लोगों की वजह से हुई है। जिम्मेदारी लो… अब समय आ गया है।”
“जो गलत है, वह गलत है”: डेजी शाह
वही अपने इस वीडियो में डेजी गुस्से में नजर आ रही है और अपने नाराजगी व्यक्त करते है कहती है कि,”ये लोग रास्ते पर पटाखे फोड़ रहे हैं। रास्ते पर पटाखे फोड़ने के चलते बगल वाली बिल्डिंग में आग लग गई है। ये लोग समझते ही नहीं, बेवकूफ लोग हैं ये। हर बिल्डिंग में जाकर प्रचार कर रहे हैं, बिल्डिंग के बाहर पटाखे फोड़ रहे हैं। मैं इस बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग में ही रहती हूं, ये बहुत ही डरावना है।” इसके बाद डेजी द्वारा एक और वीडियो भी साझा किया गया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, “जो गलत है सो गलत है।”







