ख़बर का असर

Home » Diplomacy » दिल्ली दंगे, जेएनयू और बांग्लादेश पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के तीखे बयान

दिल्ली दंगे, जेएनयू और बांग्लादेश पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के तीखे बयान

दिल्ली दंगों के आरोपियों को जमानत नहीं, मृत्युदंड मिले : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
Jagadguru Rambhadracharya's:

 Jagadguru Rambhadrachary: तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत में दिल्ली दंगों के आरोपियों को जमानत न मिलने, जेएनयू में विवादित नारेबाजी और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईपीएल में बांग्लादेश के खिलाड़ी को शामिल किए जाने पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को दोषी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से ही हटा देना चाहिए।

रामभद्राचार्य ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं मिलने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि उन्हें जमानत नहीं मिली। उन्हें आजीवन कारावास ही नहीं, बल्कि मृत्युदंड दी जानी चाहिए।

Jagadguru Rambhadrachary: जेएनयू पर नियंत्रण जरुरी

  जेएनयू में विवादित नारेबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेएनयू पर नियंत्रण करना जरूरी है। वहां के लोग सीमाएं पार कर गए हैं। विदेश में राहुल गांधी द्वारा भारतीय संस्थाओं पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा देना चाहिए।

Jagadguru Rambhadrachary: ममता बनर्जी और हिंदू राष्ट्र पर बड़ा बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दोगुना टैरिफ लगाने की बात कहने पर उन्होंने कहा कि भारत इससे झुकने वाला नहीं है। भारत अमेरिका के दबाव में नहीं आने वाला है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता पूरी तरह से मुसलमानों का समर्थन कर रही हैं। वह बस नाम के लिए ही बनर्जी हैं। हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि हम तो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं। इसके लिए हमें जनमत संग्रह करना होगा। 370 सीटें रामभक्तों को मिल जाएं, तब हम आसानी से हिंदू राष्ट्र बना सकते हैं।

बांग्लादेश पर सख्ती की मांग

बांग्लादेश की स्थिति पर उन्होंने कहा कि सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए। वहां की अंतरिम सरकार पर हमें भरोसा नहीं है। शाहरुख खान पर उन्होंने कहा कि वह दोषी हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है, तो वहां के खिलाड़ी को क्यों बुला रहे हैं? जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने अतिक्रमण हटाने के दौरान हो रहे हमलों पर कहा कि निश्चित तौर पर यह एक सोची-समझी साजिश है।

यह भी पढे़ : उत्तर केरल की राजनीति हिंसा केस में बड़ा फैसला, लतीश हत्याकांड में सात को उम्र कैद

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल