silver & gold update: सोने और चांदी की कीमतों में गुरुवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिससे सोने का दाम 1.36 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 2.36 लाख रुपए प्रति किलो के नीचे आ गया। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 902 रुपए कम होकर 1,35,773 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो पहले 1,36,675 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
सोने में मामूली गिरावट, चांदी के दामों में बड़ी कमी
22 कैरेट सोने का दाम 1,25,194 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 1,24,368 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 18 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 1,01,830 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,02,506 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। सोने की अपेक्षा चांदी में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। चांदी की कीमत 12,174 रुपए कम होकर 2,35,826 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 2,48,000 रुपए प्रति किलो थी।
silver & gold update: वायदा कारोबार में दबाव, सोना-चांदी दोनों लुढ़के
हाजिर के साथ वायदा बाजार में भी सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली। सोने के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.91 प्रतिशत कम होकर 1,36,750 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 4.94 प्रतिशत कम होकर 2,38,213 रुपए प्रति किलो हो गया है।
silver & gold update: वैश्विक बाजार में नरमी, सोना-चांदी के दाम गिरे
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोने का दाम 0.71 प्रतिशत कम होकर 4,429.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी का दाम 4.01 प्रतिशत कम होकर 74.533 डॉलर प्रति औंस हो गई है।
यह भी पढे़ : दिल्ली दंगे, जेएनयू और बांग्लादेश पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के तीखे बयान







