Canada news: साल 2026 की शुरुआत में एक बार फिर कबड्डी से जुड़े लोगों को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने निशाने पर लिया है। इस बार टारगेट बने कबड्डी प्रमोटर और खिलाड़ी देविंदर मान उर्फ देव मान। कनाडा में स्थित उनके ठिकानों पर फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसकी जिम्मेदारी खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। गैंग का दावा है कि कनाडा के सरे (डेल्टा) इलाके में 8465 ब्रुक रोड पर स्थित देविंदर मान के घर पर फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में गैंग ने कहा कि देविंदर मान ‘देव मान कंपनी’ का मालिक और एक उभरता हुआ कबड्डी प्रमोटर है।
अंजाम भुगतने की दी धमकी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए खुली चेतावनी दी है। पोस्ट में कहा गया कि देविंदर मान को पहले भी समझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसने बात नहीं मानी। आरोप है कि उसने एक कबड्डी खिलाड़ी के साथ धक्का-मुक्की की और बदमाशों के नाम पर धमकियां देता रहा। गैंग ने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के साथ जो भी खड़ा होगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Canada news: गुजरात की जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल के हाई-सिक्योरिटी वार्ड में बंद है। उस पर आरोप है कि वह जेल में रहते हुए भी अपना संगठित क्राइम नेटवर्क संचालित कर रहा है। कई हाई-प्रोफाइल मामलों में उसका नाम सामने आ चुका है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसकी गतिविधियों की जांच चल रही है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार
Canada news: इसी बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। हाल ही में CBI ने विदेश मंत्रालय के सहयोग से इंटरपोल के जरिए अमेरिका से वॉन्टेड भगोड़े अमन उर्फ अमन कुमार उर्फ अमन भैंसवाल को भारत लाने में सफलता हासिल की है। CBI के मुताबिक, अमन को 7 जनवरी को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया, जिसके बाद हरियाणा पुलिस की टीम ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया। अमन पर मर्डर, दंगा और क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी समेत कई गंभीर मामलों में वॉन्टेड होने का आरोप है और उसका सीधा कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सऊदी कर्ज के बदले पाकिस्तान देगा फाइटर जेट? JF-17 सौदे पर गंभीर बातचीत







