TMC protest Delhi: तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल के आठ सांसदों ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और हाथों में विरोधी पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल सांसदों के पोस्टरों पर लिखा था कि बंगाल मोदी-शाह की राजनीति को खारिज करता है। सांसदों का कहना था कि चुनाव से पहले विपक्षी दलों को डराने और बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और महुआ मोइत्रा को दिल्ली पुलिस ने कुछ समय के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को गृह मंत्री कार्यालय परिसर में आगे बढ़ने से रोक दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। हिरासत में लिए जाने के बाद डेरेक ओ’ब्रायन ने सवाल उठाते हुए कहा कि सांसदों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्री के इशारे पर काम कर रही है और लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की कोशिश हो रही है।
TMC protest Delhi: ईडी छापेमारी के विरोध में बढ़ा राजनीतिक टकराव
यह विरोध प्रदर्शन कोलकाता में पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आई-पैक के कार्यालय और उसके सह-संस्थापक प्रतीक जैन के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद हुआ। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि यह कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर की गई है।
ममता बनर्जी ने भी जताया विरोध
छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंचीं और ईडी पर तृणमूल से जुड़े संवेदनशील दस्तावेज जब्त करने के बहाने राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप लगाया। इसके बाद उनके आह्वान पर पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किए।
TMC protest Delhi: चुनाव से पहले एजेंसियों की भूमिका पर सवाल
तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे विपक्षी दलों को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी नेताओं ने चेतावनी दी है कि वे लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेंगे।







