kashmir earthquake: जम्मू-कश्मीर में गुरूवार देर रात भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। मध्य रात्रि करीब 2:44 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई। झटके इतने स्पष्ट थे कि कई इलाकों में लोग नींद से जाग गए और घरों में रखे बर्तन खड़खड़ाने लगे।
110 किलोमीटर गहराई में था भूकंप का केंद्र
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था, जो धरती की सतह से करीब 110 किलोमीटर नीचे स्थित था। इसके निर्देशांक 38.26 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 73.42 डिग्री पूर्वी देशांतर दर्ज किए गए हैं। भले ही केंद्र देश से बाहर था, लेकिन इसका असर जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में महसूस किया गया।
kashmir earthquake: गांदरबल समेत कई इलाकों में महसूस हुए झटके
कश्मीर के गांदरबल जिले और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने तेज कंपन महसूस होने की बात कही। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रसोई में रखे बर्तनों की आवाज से उनकी नींद खुली, जिसके बाद उन्हें भूकंप आने का अहसास हुआ। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
भूकंप संभावित जोन में स्थित है कश्मीर
विशेषज्ञों के अनुसार, कश्मीर घाटी भूकंप की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र में आती है। इतिहास गवाह है कि यहां पहले भी कई विनाशकारी भूकंप आ चुके हैं, जिन्होंने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी।
kashmir earthquake: 2005 का भूकंप आज भी ताजा है यादों में
8 अक्टूबर 2005 को आए 7.6 तीव्रता के भीषण भूकंप ने जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी तबाही मचाई थी। उस त्रासदी में 80 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों इमारतें जमींदोज हो गई थीं। इसके बाद लंबे समय तक आफ्टरशॉक्स आते रहे थे।
प्रशासन सतर्क, स्थिति पर नजर
हालिया भूकंप के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां सतर्क हैं। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है, लेकिन लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।
ये भी पढ़े… आई-पैक छापेमारी विवाद: जांच बाधित करने के आरोपों के साथ हाईकोर्ट पहुंची ईडी, सीएम ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप







