IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज रविवार को वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में होगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी।
गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे व आईपीएल में ही नजर आते हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाजी के सामने अपनी लय बरकरार रख पाएंगे। साथ ही, क्या यह सीरीज उनके लिए 2027 विश्व कप की राह आसान बना पाएगी, इसका जवाब आने वाला समय देगा।

खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म इस समय चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वह चोट के कारण टीम से बाहर थे। गिल की वापसी के चलते यशस्वी जायसवाल को शीर्ष क्रम में बाहर बैठना पड़ सकता है। हालांकि, जायसवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में पहला वनडे शतक जड़ा था।
IND vs NZ 1st ODI: बुमराह और हार्दिक को मिला आराम
यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। बीसीसीआई का यह फैसला दोनों के फॉर्म को लेकर नहीं, बल्कि आगामी टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो अगले महीने से शुरू होने वाला है। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों का फिट रहना बेहद जरूरी है।
बुमराह और हार्दिक की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा संभालेंगे।

क्या रो-को के बाद वनडे क्रिकेट का वर्चस्व खत्म हो जाएगा?
आज के दौर में वनडे क्रिकेट को लेकर दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों के बीच पहले जैसी दिलचस्पी देखने को नहीं मिलती। पहले वनडे क्रिकेट को काफी अहम माना जाता था, लेकिन मौजूदा समय में टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है।
ऐसे में यह सवाल उठता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद क्या वनडे क्रिकेट अन्य फॉर्मेट्स के सामने अपनी अहमियत बनाए रख पाएगा या फिर यह फॉर्मेट भी धीरे-धीरे पीछे छूट जाएगा। इसका जवाब भविष्य ही देगा।
भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मिचेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फॉल्क्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जैमीसन, जेडन लेनॉक्स, माइकल रे।
Written by- Adarsh kathane







