Raja Saab Boxoffice: प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म “द राजा साब” ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी। यह फिल्म 9 जनवरी, शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।
भाषा अनुसार कमाई का हाल
पहले दिन 54.15 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया। इसमें से 45.00 करोड़ सभी भाषाओं में और 9.15 करोड़ पेड प्रीव्यू से कमाए गए।लेकिन फिल्म अपने दूसरे दिन खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और सिर्फ 27.83 करोड़ ही कमाई कर सकी। दो दिनों में देशभर में फिल्म ने कुल 90.73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म का बजट लगभग 400 से 450 करोड़ रुपए है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या यह फिल्म अपने बजट को कवर कर पाएगी और हिट या सुपरहिट बन पाएगी।

Raja Saab Boxoffice: “द राजा साब” की भाषा अनुसार कमाई
फिल्म ने सबसे अधिक कमाई तेलुगु भाषा में की है, जिससे 76.68 करोड़ रुपए मिले। हिंदी भाषा से 11.2 करोड़ रुपए की कमाई हुई। वहीं तमिल से 55 लाख, कन्नड़ से 16 लाख और मलयालम से सिर्फ 14 लाख रुपए की कमाई हुई।
ऑक्युपेंसी की बात करें तो शनिवार को तेलुगु दर्शकों की औसत संख्या 44% रही। सुबह के शोज की शुरुआत कम रही, केवल 28.95% थी, लेकिन शाम और रात के शोज में सुधार हुआ। रात के शोज की ऑक्युपेंसी 51.25% तक पहुंच गई। हिंदी दर्शकों का आंकड़ा कमजोर रहा, जो केवल 12.45% था। सुबह के शोज में यह सिर्फ 6.72% था, जबकि रात के शोज में बढ़कर 19.45% हो गया। तमिल दर्शकों की औसत संख्या 21.11% रही, जिसमें रात के शोज में ऑक्युपेंसी 34.43% तक पहुंची।

“द राजा साब” का वर्ल्डवाइड कलेक्शन, फिल्म की कास्ट
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने विदेशी बाजार से हुई कमाई मिलाकर दो दिनों में 138.4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। प्रभास, मालविका मोहन, ऋद्धि कुमार, निधि अग्रवाल, योगी बाबू, कियारा आडवाणी, संजय दत्त, ब्रह्मानंदम, बोमन ईरानी और जरीना वहाब।
Written by- Adarsh kathane







