ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 7 दिन में करेंगे एक्स का एल्गोरिदम सार्वजनिक

एलन मस्क का बड़ा ऐलान, 7 दिन में करेंगे एक्स का एल्गोरिदम सार्वजनिक

एलन मस्क ने घोषणा की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का नया एल्गोरिदम सात दिनों के भीतर सार्वजनिक किया जाएगा। इससे पोस्ट दिखाने और विज्ञापन सुझाने की प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी होगी और यूजर्स को उनकी रुचि के अनुसार कंटेंट देखने को मिलेगा।
7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम

Elon Musk X Algorithm: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का नया एल्गोरिदम अगले सात दिनों के भीतर सभी के सामने पेश किया जाएगा। इस एल्गोरिदम में यह साफ तौर पर बताया जाएगा कि पोस्ट कैसे दिखाई जाती हैं और विज्ञापन किस आधार पर यूजर्स को सुझाए जाते हैं। पूरा कोड सार्वजनिक किया जाएगा।

यूजर्स की रुचि के हिसाब से दिखेगा कंटेंट

एलन मस्क ने बताया कि अभी एल्गोरिदम में कई सुधार की जरूरत है और इसे लगातार बेहतर किया जाएगा। उनका कहना है कि इसका मकसद यूजर्स को वही कंटेंट दिखाना है, जिसमें उनकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी हो। लक्ष्य यह है कि लोग एक्स पर ज्यादा समय बिताएं और उन्हें यह महसूस न हो कि उनका समय बेकार जा रहा है।

Elon Musk X Algorithm: 7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम
7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम

मस्क ने यह भी कहा कि हर चार हफ्ते में एल्गोरिदम को अपडेट किया जाएगा। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि उसमें क्या-क्या बदलाव किए गए हैं, ताकि यूजर्स को पूरी जानकारी मिल सके।

Elon Musk X Algorithm: यूरोपीय आयोग के आदेश के बीच आया फैसला

हालांकि एलन मस्क ने यह साफ नहीं किया कि एल्गोरिदम को सार्वजनिक करने का फैसला क्यों लिया गया है। इससे पहले भी एक्स और एलन मस्क कई बार कंटेंट और नियमों को लेकर विवादों में रहे हैं।

यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब यूरोपीय आयोग ने एक्स से जुड़े एक पुराने आदेश को आगे बढ़ाने का निर्णय किया है। यह आदेश एल्गोरिदम की पारदर्शिता और अवैध कंटेंट को फैलने से रोकने से जुड़ा हुआ है।

Elon Musk X Algorithm: 7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम
7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम

‘फॉर यू’ सेक्शन में तकनीकी खामी स्वीकार

कई यूजर्स ने पहले शिकायत की थी कि उन्हें एक्स पर उन लोगों की पोस्ट कम दिखाई देती हैं, जिन्हें वे फॉलो करते हैं। अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने खुद माना था कि एक्स के “फॉर यू” सेक्शन के एल्गोरिदम में एक बड़ी तकनीकी समस्या थी और इसे ठीक करने का वादा किया था। अब कंपनी एक्स के कंटेंट सुझाव देने वाले सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा इस्तेमाल कर रही है, जिसमें ग्रोक की अहम भूमिका है।

इसी बीच, एलन मस्क की एआई कंपनी एक्सएआई ने जानकारी दी है कि उसने निवेशकों से 20 अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है। इसमें एनवीडिया, वेलर इक्विटी पार्टनर्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे बड़े निवेशक शामिल हैं।

Elon Musk X Algorithm: 7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम
7 दिनों में सार्वजनिक होगा एक्स का नया एल्गोरिदम

हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि किस निवेशक ने कितनी राशि लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फंड का इस्तेमाल एनवीडिया के प्रोसेसर खरीदने के लिए किया जाएगा। इन चिप्स को पांच साल तक किराए पर दिया जाएगा, जिससे निवेशकों को धीरे-धीरे अपना निवेश वापस मिल सकेगा।

ये भी पढ़े… बैतूल में भगवा झंडे जलाने की घटना, दो आरोपी गिरफ्तार, इलाके में तनाव

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल