Mp news: शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां 90 वर्षीय एक पूर्व पटवारी की ज़िंदगी उस वक्त विवादों में घिर गई, जब दो शादियों के बाद उनका नाम तीसरी महिला से जुड़ने लगा। बताया जा रहा है कि यह महिला कुछ समय पहले बुज़ुर्ग के घर किराए पर रहने आई थी और खुद को उनकी पत्नी बताने लगी। धीरे-धीरे यह मामला पारिवारिक विवाद में बदल गया। आरोप है कि शनिवार को कथित तीसरी पत्नी के बेटे ने शराब के नशे में बुज़ुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
1977 में हुई थी दूसरी शादी
हमले में घायल बुज़ुर्ग की पहचान रामरतन वर्मा के रूप में हुई है, जो रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र के सिलपरा गांव के निवासी हैं। रामरतन की दूसरी पत्नी लीला देवी वर्मा ने बताया कि उनके पति पहले रिक्शा चलाते थे और बाद में पटवारी बने। पहली पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी थी, जिसके बाद 1977 में उन्होंने दूसरी शादी की। पहली पत्नी से रामरतन के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जबकि दूसरी पत्नी से उनके दो बेटे और एक बेटी हैं।
Mp news: किरायेदार महिला से बढ़ा विवाद
पहली पत्नी के बड़े बेटे मूल सजीवन वर्मा ने बताया कि कई साल पहले रामरती वर्मा नाम की एक महिला उनके घर किराए पर रहने आई थी। इसी दौरान रामरतन और उस महिला के बीच नजदीकियां बढ़ीं। महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन अपने पति से अलग रहती थी। बाद में वह खुद को रामरतन की तीसरी पत्नी बताने लगी। उसका एक बेटा महेंद्र वर्मा है, जिसने कथित तौर पर शराब के नशे में रामरतन के साथ बेरहमी से मारपीट की।
बेटे ने किया जानलेवा हमला
Mp news: इस पूरे मामले पर बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि सिलपरा गांव से सूचना मिली थी कि रामरतन वर्मा पर उनके ही परिवार के एक सदस्य ने जानलेवा हमला किया है। घायल अवस्था में उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आरोपी महेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि विवाद की वजह प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी को लेकर थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में फर्जी मेडिकल डिग्री फैक्ट्री का भंडाफोड़, STF ने किया खुलासा







