Jaish e Mohammad: प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सरगना मसूद अजहर की कथित नई ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस ऑडियो ने सुरक्षा एजेंसियों और आम लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है। रिकॉर्डिंग में आतंकी द्वारा दिए गए बयान को लेकर देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। हालांकि, अब तक इसकी तारीख और प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार का दावा
वायरल ऑडियो में मसूद अजहर यह दावा करता सुना जा सकता है कि भारत में हमले करने के लिए उसके पास हजारों आत्मघाती हमलावर तैयार हैं। वह कहता है कि अगर वह अपने तथाकथित लड़ाकों की वास्तविक संख्या का खुलासा कर दे, तो दुनिया चौंक जाएगी। उसने यह भी कहा कि उसके समर्थक किसी भी समय हमला करने को तैयार हैं और उनका मुख्य निशाना भारत है।
Jaish e Mohammad: पहले भी उगल चुका है जहर
गौरतलब है कि मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है और लंबे समय से पाकिस्तान की धरती से भारत के खिलाफ साजिश रचता रहा है। वह 2001 के संसद हमले और 2008 के मुंबई हमलों समेत कई आतंकी वारदातों का मुख्य आरोपी रहा है। पहले भी वह इस तरह की धमकियां देकर दहशत फैलाने की कोशिश करता रहा है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, दुष्प्रचार की आशंका
प्रारंभिक तौर पर इस ऑडियो को संगठन को दोबारा सक्रिय करने और दुष्प्रचार फैलाने की कोशिश माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां मामले पर नजर बनाए हुए हैं और वायरल सामग्री की जांच की जा रही है। आम लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अपुष्ट सामग्री पर भरोसा न करें।
ये भी पढ़ें…School Holidays: ठंड और शीतलहर के कारण रांची और जम्मू में 14 जनवरी तक स्कूल बंद







