ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » निष्पक्ष चुनाव की दिशा में बड़ा कदम, लखीमपुर खीरी की सभी 8 विधानसभाओं में बूथ-स्तरीय कार्रवाई

निष्पक्ष चुनाव की दिशा में बड़ा कदम, लखीमपुर खीरी की सभी 8 विधानसभाओं में बूथ-स्तरीय कार्रवाई

Lakhimpur Kheri: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में जनपद लखीमपुर खीरी की सभी आठ विधानसभाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया गया। जिले के सभी मतदान केंद्रों (बूथों) पर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन किया गया। इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिहीन और पारदर्शी बनाना है।

आठों विधानसभाओं में बीएलओ ने संभाला मोर्चा

जिले की सभी विधानसभा सीटों— पलिया (137), निघासन (138), गोला (139), श्रीनगर (140), धौरहरा (141), लखीमपुर (142), कस्ता (143) और मोहम्मदी (144) के बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची में दर्ज एक-एक नाम को विस्तार से पढ़कर सुनाया। इस दौरान न केवल आम मतदाता बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। राजनीतिक दलों ने सूची की गहनता से निगरानी की और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव भी दिए।

Lakhimpur Kheri: पारदर्शिता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रतिबद्धता

जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि  बीएलओ द्वारा सूची पढ़कर सुनाए जाने से किसी भी मृतक या शिफ्टेड मतदाता का नाम हटाने और नए पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने में आसानी होगी। यह कदम एक स्वच्छ और पारदर्शी लोकतंत्र की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की जमीनी हकीकत परखने के लिए रोल ऑब्जर्वर के निर्देशन में अपर निदेशक (बेसिक शिक्षा) एस.के. तिवारी लखीमपुर पहुंचे। उन्होंने विधानसभा लखीमपुर (142), श्रीनगर (140) और कस्ता (143) के विभिन्न मतदेय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ मुस्तैद पाए गए और सूची वाचन की प्रक्रिया संचालित मिली। इस दौरान संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मतदाता सूची में सुधार का सुनहरा मौका

प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में छूट गया है या उसमें कोई त्रुटि है, तो वे बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सुधार करा सकते हैं। राजनीतिक दलों की सक्रियता और प्रशासनिक कड़ाई के बीच इस बार एक सटीक मतदाता सूची तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… सुशासन की मिसाल: 20 थानों को पछाड़ मोहम्मदी और खीरी पुलिस ने हासिल की नंबर-1 रैंक, SP ने थपथपाई पीठ

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल