ख़बर का असर

Home » झारखंड » गढ़वा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार चार की मौत

गढ़वा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार चार की मौत

झारखंड के गढ़वा जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Garhwa road accident: झारखंड के गढ़वा जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक ने स्कॉर्पियो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद घर में जा घुसी स्कॉर्पियो

हादसा इतना भयावह था कि टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गनीमत रही कि जिस घर में वाहन घुसा, वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए।

Garhwa road accident: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी अधिक थी। टक्कर के बाद वाहन को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे मृतक

पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। वे उत्तर प्रदेश सीमा के पास स्थित बिलासपुर गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतक पलामू जिले के पांडु और विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

Garhwa road accident: टक्कर मारकर फरार हुआ ट्रक चालक

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मारी और हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

नेताओं ने जताया शोक

इस दर्दनाक हादसे पर पूर्व विधायक और भाजपा नेता रामचंद्र चंद्रवंशी ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है और वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

ये भी पढ़े… निष्पक्ष चुनाव की दिशा में बड़ा कदम, लखीमपुर खीरी की सभी 8 विधानसभाओं में बूथ-स्तरीय कार्रवाई

 

 

 

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल