PM modi news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज को महात्मा गांधी की ऐतिहासिक और वैचारिक विरासत से रूबरू कराया। दोनों नेता अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां से बापू ने दांडी मार्च का ऐतिहासिक आह्वान किया था। इन खास पलों की तस्वीरें विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं। मंत्रालय ने लिखा कि यह दौरा महात्मा गांधी की विरासत को साथ मिलकर देखने और साझा मूल्यों का उत्सव मनाने जैसा है।
बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि, चरखे का अवलोकन
साबरमती आश्रम में पीएम मोदी और जर्मन चांसलर ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए और उनके विचारों पर गहन चर्चा की। फ्रेडरिक मर्ज ने आश्रम में चरखा चलते हुए देखा और गांधी जी के आत्मनिर्भरता व अहिंसा के संदेश को नजदीक से महसूस किया।
PM modi news: भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी पर भी हुई अहम बैठक
साबरमती दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस बैठक में दोनों देशों के बीच 25 साल पुरानी रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की गई। वार्ता के दौरान व्यापार, निवेश, तकनीक, शिक्षा, कौशल विकास और मोबिलिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। इसके अलावा रक्षा, सुरक्षा, विज्ञान, अनुसंधान, हरित विकास और लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने पर भी सहमति बनी।
पतंग उत्सव में भी दिखी सांस्कृतिक झलक
दो दिवसीय भारत दौरे पर आए फ्रेडरिक मर्ज ने पीएम मोदी के साथ साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल में भी हिस्सा लिया। दोनों नेताओं ने साथ मिलकर पतंग उड़ाई, जो भारत की सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है।
PM modi news: गेस्ट बुक में मर्ज का संदेश
साबरमती आश्रम में गेस्ट बुक में फ्रेडरिक मर्ज ने लिखा कि “महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा, स्वतंत्रता की शक्ति में उनका विश्वास और हर व्यक्ति की गरिमा में उनकी आस्था आज भी दुनिया को प्रेरित करती है। आज के समय में गांधी के आदर्श पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं।”







