Bihar Fog Accident: कोहरे के कारण सड़क हादसो के मामले बढ़ते ही जा रही है। बिहार से एक और दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। बता दें, 12 जनवरी 2026 को सोमवार के दिन तड़के मुजफ्फरपुर-दरभंगा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के चलते एक भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें कई वाहन आपस में टकरा गए।
एंबुलेंस के अंदर मरीज और चालक फंसे
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा बेनीबाद थाना क्षेत्र के केवटसा मोड़ के पास हुआ। इसमें एंबुलेंस समेत कई वाहन शामिल थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक एंबुलेंस का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया। इसमें सवार चालक और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एंबुलेंस में एक मरीज वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर था। टक्कर के बाद चालक और मरीज के परिजन अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचकर लाठी, डंडा और लोहे की रॉड की मदद से एंबुलेंस का शीशा और गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया।
Bihar Fog Accident: सड़क पर जाम और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण वाहन अचानक ब्रेक लेने या धीमे चलने लगे, जिससे पीछे से आ रही गाड़ियां टकराती चली गईं। हादसे की सूचना मिलते ही बेनीबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय ग्रामीणों और क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क किनारे हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।







