Bihar News: भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में चोरी और जान से मारने की धमकी की गंभीर घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित निरंजन प्रसाद साह ने वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
पहले जानें क्या है मामला…
निरंजन प्रसाद साह, पिता स्व. महेश साह, निवासी वारसलीगंज ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को वे अपने भाई स्व. कैलाश प्रसाद साह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंदीचक गए थे। घर लौटने पर 6 जनवरी की शाम को उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और नगद रुपये, जेवरात एवं अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके हैं। पीड़ित ने 7 जनवरी को बबरगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस द्वारा दो बार मौके पर पूछताछ और वीडियो बनाने के बाद भी अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी किए गए सामान की बरामदगी हो सकी है।
इसके कुछ दिन बाद 8 जनवरी की रात करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच शिवम कुमार उर्फ शिवा, पिता- प्रकाश साह, वारसलीगंज, अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ नशे की हालत में पीड़ित के घर पहुंचे। उन्होंने पिस्टल दिखाकर पीड़ित की दोनों बेटियों के साथ दुष्कर्म और स्कूल-कॉलेज जाते समय हत्या करने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने भद्दी-भद्दी गालियां भी दी। घटना के समय मोहल्ले के कई लोग मौजूद थे, और कुल 29 लोगों ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर कर थाना में आवेदन दिया। बावजूद इसके थानाध्यक्ष ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Bihar News: एसएसपी से की ये मांग
पीड़ित निरंजन प्रसाद साह ने एसएसपी से मांग की है कि बबरगंज थाना की भूमिका की जांच की जाए, दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए, चोरी की घटना का खुलासा किया जाए, धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Report BY: शयामानंद सिह
ये भी पढ़े… ‘मां ने तानी चप्पल’ अलीगढ़ में BJP नेता और युवती के बीच सड़क पर खुलेआम झड़प, थाने में दी धमकी







