Murshidabad Accident: मुर्शिदाबाद में एक बेहद दुखद घटना हुई है। रघुनाथगंज के उमरपुर इलाके में सोमवार सुबह 22 वर्षीय अब्दुल कादिर की मौत हो गई। वह अपने पिता तदबीर शेख को बिजली के करंट से बचाने की कोशिश कर रहा था। पिता गंभीर रूप से घायल हैं और जंगीपुर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
हाई टेंशन तार बनी हादसे की वजह
परिवार के अनुसार, सोमवार सुबह तदबीर शेख घर की छत पर पानी की टंकी से जुड़ा काम कर रहे थे। उसी समय छत के पास से 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन बिजली की तार गुजर रही थी। अचानक उन्हें करंट का झटका लगा।
Murshidabad Accident: अस्पताल में बेटे की मौत
इसी दौरान उनका बेटा अब्दुल कादिर तुरंत उन्हें बचाने दौड़ा। लेकिन करंट की तेज़ झटका उन्हें और उनके पिता दोनों को लगा। स्थानीय लोग और परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें जंगीपुर अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने अब्दुल कादिर को मृत घोषित कर दिया। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जंगीपुर अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया। इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
Report By: Pijush







