ख़बर का असर

Home » Uncategorized » भारत को मिल रही है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

भारत को मिल रही है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय तैयारियों में जुट गया है। यह अत्याधुनिक ट्रेन इसी महीने के आखिर तक कोलकाता (हावड़ा जंक्शन) से असम के गुवाहाटी (कामाख्या जंक्शन) के बीच शुरू की जा सकती है। हावड़ा से कामाख्या के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कई अहम स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें शामिल हैं: बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव और रंगिया।

Vande bharat: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेल मंत्रालय तैयारियों में जुट गया है। यह अत्याधुनिक ट्रेन इसी महीने के आखिर तक कोलकाता (हावड़ा जंक्शन) से असम के गुवाहाटी (कामाख्या जंक्शन) के बीच शुरू की जा सकती है। यह ट्रेन पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत को सीधे जोड़ने का काम करेगी और रात की लंबी यात्रा को कहीं ज्यादा आरामदायक बनाएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन करीब 14 घंटे में 968 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह भारतीय रेलवे के इतिहास की पहली ऐसी वंदे भारत ट्रेन होगी, जिसमें पूरी तरह स्लीपर कोच की सुविधा मिलेगी।

वंदे भारत स्लीपर में नहीं मिलेगा VIP या इमरजेंसी कोटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ट्रेन में VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं दिया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह बड़ा फैसला लिया है।
यहां तक कि रेलवे के सीनियर अधिकारी भी अपने ट्रैवल पास का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट पर ही सफर करने की अनुमति होगी। इसमें वेटिंग लिस्ट और RAC टिकट की सुविधा नहीं मिलेगी।

Vande bharat: 18 कोच वाली ट्रेन में होंगी 823 स्लीपर सीटें

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में यात्रियों को पूरी तरह अपग्रेडेड और हाई क्वालिटी बेडरोल मिलेगा, जो सामान्य ट्रेनों से काफी बेहतर होगा। इसके अलावा, यात्रियों को स्थानीय व्यंजन परोसे जाएंगे और ट्रेन का पूरा स्टाफ डेडिकेटेड यूनिफॉर्म में नजर आएगा। इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें, फर्स्ट एसी – 1 कोच (24 सीटें), सेकेंड एसी – 4 कोच (188 सीटें), थर्ड एसी – 11 कोच (611 सीटें), इस तरह ट्रेन में कुल 823 स्लीपर सीटें होंगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी हावड़ा–कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

Vande bharat: हावड़ा से कामाख्या के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कई अहम स्टेशनों पर रुकेगी। इनमें शामिल हैं: बंडेल, नबद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबाड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव और रंगिया। गौरतलब है कि कामाख्या जंक्शन गुवाहाटी शहर में ही स्थित है, जिससे यात्रियों को शहर तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में यमुना पर जल्द शुरू होगी क्रूज सेवा, गोवा जैसा मिलेगा एक्सपीरियंस

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल