Mp news: मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा किसी मुखबिर ने नहीं, बल्कि चोर की गुटखे की लत ने कर दिया। शातिर बदमाश पूरी प्लानिंग के साथ नकाब पहनकर वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन एक छोटी सी गलती ने उसकी पूरी साजिश फेल कर दी।
CCTV में कैद हुई चोर की गलती
दरअसल, चोरी के वक्त बदमाश ने अपना चेहरा पूरी तरह ढक रखा था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो रही थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल ही रही थी कि तभी एक अहम सुराग हाथ लगा। चोरी से पहले बदमाश ने गुटखा खाने के लिए नकाब हटाया और यही पल दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। इसी फुटेज ने पुलिस को चोर तक पहुंचा दिया।
Mp news: रीवा के उपरहटी मोहल्ले की है पूरी घटना
यह पूरी वारदात रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरहटी मोहल्ले की है। यहां विनोद खंडेलवाल अपने घर में ही ज्वेलरी शॉप संचालित करते हैं। 5 जनवरी 2026 को परिवार के सभी सदस्य प्रयागराज गंगा स्नान के लिए गए हुए थे, जबकि विनोद खंडेलवाल घर पर ही मौजूद थे। शाम करीब 7 बजे विनोद खंडेलवाल घर का दरवाजा खुला छोड़कर पास की दुकान से सामान लेने चले गए। इसी दौरान मौका पाकर नकाबपोश बदमाश घर में घुसा और अंदर से ज्वेलरी शॉप में प्रवेश कर गया। जब विनोद लौटे तो उन्होंने बदमाश को भागते हुए देखा। दुकान के अंदर जाकर देखा तो चांदी के कीमती गहने गायब थे।
Mp news: करीब 3 लाख की चांदी चोरी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की हरकतें साफ दिखाई दीं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की तो चोर की पहचान आसान हो गई।
गुटखा खाते वक्त खुला नकाब, पकड़ में आया चोर
CCTV फुटेज में साफ दिखा कि चोरी से पहले बदमाश ने नकाब हटाकर गुटखा खाया था। चेहरे की तस्वीर मिलते ही पुलिस ने राजेंद्र सोनी और चिराग बाधवानी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।
स्कूटी से की थी रेकी
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सोनी ने अपने साथी चिराग बाधवानी के साथ स्कूटी से खंडेलवाल ज्वेलरी शॉप की पहले रेकी की थी। जैसे ही घर का दरवाजा खुला मिला, राजेंद्र नकाब पहनकर अंदर घुस गया और करीब 3 लाख रुपये कीमत के चांदी के गहने लेकर दोनों स्कूटी से फरार हो गए।
चोरी का माल और स्कूटी बरामद
Mp news: पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए चांदी के गहने और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं वे पहले भी ऐसी वारदातों में तो शामिल नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें: होशियार छात्र से जलन बनी वजह, मुरादाबाद कॉलेज में बीकॉम छात्र को पेट्रोल डालकर जलाने का खुलासा







