Indore news: देश में हर साल सड़क हादसों में हजारों लोगों की जान चली जाती है। हादसों को रोकने के लिए सरकार स्तर पर कई प्रयास किए गए, लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। इसी बीच आईआईटी इंदौर ने एक ऐसी अत्याधुनिक तकनीक विकसित की है, जो भविष्य में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को पूरी तरह बदल सकती है।
AI की मदद से होगा स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट
आईआईटी इंदौर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए देश के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस तकनीक की मदद से वाहन चालकों को समय रहते जरूरी अलर्ट भेजे जा सकेंगे, जिससे संभावित सड़क हादसों को रोका जा सकेगा और ट्रैफिक भी सुचारू बना रहेगा। आईआईटी इंदौर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर प्रभात कुमार उपाध्याय ने बताया कि जब पूरी दुनिया ड्राइवरलेस कारों की ओर बढ़ रही है, ऐसे में भारत के ट्रैफिक सिस्टम को स्मार्ट बनाना समय की जरूरत है। इसी सोच के तहत यह नई तकनीक विकसित की गई है।
Indore news: ‘सी-वी2एक्स’ तकनीक क्या है?
इस तकनीक को सेलुलर व्हीकल-टू-एवरीथिंग (C-V2X) नाम दिया गया है। इसके जरिए चलती गाड़ियां आपस में और सड़क से जुड़े सिस्टम से सीधे संवाद कर सकेंगी। प्रोफेसर उपाध्याय के मुताबिक, अगर कोई दुर्घटना आगे हो जाती है, सड़क खराब है या ट्रैफिक जाम लगा है, तो यह तकनीक तुरंत आपकी गाड़ी तक अलर्ट भेज देगी। इससे ड्राइवर पहले ही सतर्क हो जाएगा और हादसे की आशंका कम हो जाएगी। ये संदेश 4G LTE और 5G नेटवर्क के जरिए बेहद तेजी से भेजे जाएंगे।
Indore news: स्मार्ट एल्गोरिदम से मिलेगा रियल-टाइम अलर्ट
इस सिस्टम को और प्रभावी बनाने के लिए रिसर्चर्स ने इंटेलिजेंट रिसोर्स एलोकेशन एल्गोरिदम भी तैयार किए हैं। ये एल्गोरिदम रियल-टाइम ट्रैफिक स्थिति, नेटवर्क लोड और सिग्नल क्वालिटी के हिसाब से खुद को एडजस्ट कर लेते हैं, ताकि जरूरी संदेश बिना देरी के ड्राइवर तक पहुंच सके।
सुरक्षित सड़कें और स्मार्ट शहरों की ओर बड़ा कदम
Indore news: आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा कि सड़क सुरक्षा और टिकाऊ परिवहन आज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। C-V2X तकनीक पर किया गया यह शोध सुरक्षित सड़कों और स्मार्ट शहरों की दिशा में एक अहम उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह रिसर्च न सिर्फ सड़क हादसों में कमी लाने में मदद करेगा, बल्कि भारत को भविष्य की स्मार्ट मोबिलिटी के लिए भी मजबूत बनाएगा।
यह भी पढ़ें: गुटखे ने खोल दी चोरी की पोल, रीवा में ज्वेलरी शॉप लूट का चौंकाने वाला खुलासा







