maagh mela news: अब से कुछ देर पहले प्रयागराज जिले में चल रहे माघ मेले में लगी आग की खबर चारों ओर आग की तरह फैल जाती है। जानकारी के अनुसार, सेक्टर–5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे वहां कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही जिस तरह से पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की टीम ने आग बुझाने में जो तत्परता दिखाई है वो वाकई कबीले तारीफ है।
योगी प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दरअसल, माघ मेले के दौरान सेक्टर–5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में आग लगने की घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रशासन और दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी का ही परिणाम रहा कि शिविर में रह रहे सभी कल्पवासी समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सभी श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित हैं।

प्रशासन की मुस्तैदी से टली जनहानि
हालांकि शिविर के टेंट और बाहर लगी कुछ दुकानें आग की चपेट में आकर जल गईं, लेकिन जान-माल की बड़ी क्षति होने से बचाव कर लिया गया। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारियों ने शिविर के अंदर गहन जांच-पड़ताल भी की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा करने के निर्देश दिए।

maagh mela news: तारीफ करने लायक है योगी का प्रशासन
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का प्रशासन पूरी तरह सतर्क, संवेदनशील और आपदा प्रबंधन के लिए तैयार है। माघ मेले जैसे विशाल आयोजन में प्रशासन की तत्परता और कुशल व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए भरोसे का आधार बन रही है। जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सेवा में लगा हुआ है।
यह भी पढे़ : सपा सरकार के वक्त नियुक्तियों में यादवों को मिलती थी प्राथमिकता: ओपी राजभर







