India advisory for Iran: ईरान में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन लगातार हिंसक होते जा रहे हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने भारतीयों से उपलब्ध साधनों और कमर्शियल फ्लाइट्स के जरिए जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की अपील की है।
बदलते हालात को देखते हुए एडवाइजरी जारी
भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि भारत सरकार की 5 जनवरी 2025 को जारी चेतावनी को आगे बढ़ाते हुए यह कदम उठाया गया है। एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक चाहे वे छात्र हों, तीर्थयात्री, कारोबारी या पर्यटक सभी मौजूदा परिवहन विकल्पों का इस्तेमाल कर देश छोड़ दें।
India advisory for Iran: प्रदर्शन स्थलों से दूर रहने और सतर्कता बरतने की सलाह
दूतावास ने दोहराया है कि सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ (PIO) पूरी सतर्कता बरतें, किसी भी विरोध प्रदर्शन या हिंसक इलाकों से दूर रहें और भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में रहें। साथ ही, स्थानीय मीडिया पर नजर बनाए रखने की भी सलाह दी गई है, ताकि हालात से जुड़ी ताजा जानकारी मिलती रहे।
India advisory for Iran: इमरजेंसी हेल्पलाइन जारी
भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों से अपने पासपोर्ट और अन्य पहचान पत्र हमेशा साथ रखने को कहा है। किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
मोबाइल +989128109115, +989128109109, +989128109102, +989932179359
ईमेल: [cons.tehran@mea.gov.in](mailto:cons.tehran@mea.gov.in)
इसके अलावा, दूतावास ने अपील की है कि जो भारतीय नागरिक अब तक दूतावास में रजिस्टर नहीं हुए हैं, वे MEA के पोर्टल के जरिए तुरंत पंजीकरण कराएं। इंटरनेट की समस्या के चलते यदि कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है, तो भारत में उनके परिजनों से यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।
ईरान में ऐसे हो गए हालात
गौरतलब है कि ईरान में बीते करीब 20 दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी हैं। देशभर में 280 से अधिक स्थानों पर अशांति की खबरें सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक कम से कम 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 20,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात को और गंभीर बनाते हुए पिछले पांच दिनों से इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हैं।
यह भी पढे़ : बालासोर में दर्दनाक हादसा, अंगीठी में गिरने से दो महीने का बच्चा गंभीर रूप से झुलसा







