Tej Pratap Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने चूड़ा-दही भोज के दौरान अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप ने कहा है कि “हमारे पिताजी आए, उससे बड़ा कुछ नहीं है। माता-पिता का आशीर्वाद मिल गया, यही सबसे बड़ी ताकत है।”
जयचंदों के शिकंजे में फंसे है तेजस्वी
तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की गैरमौजूदगी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह अभी तक कार्यक्रम में नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव जयचंदों के शिकंजे में फंसे हुए हैं, इसी वजह से वह समय पर नहीं आ पाए। तेजस्वी देर तक सोते हैं, लेकिन हम उनका रात 9 बजे तक इंतजार करेंगे।
Tej Pratap Yadav: चूड़ा-दही भोज में भाई का इंतजार
तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि वह चूड़ा-दही भोज में अपने छोटे भाई का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह देर-सबेर कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परिवार और परंपराओं का सम्मान सबसे ऊपर है और इसी भावना के साथ वह इंतजार कर रहे हैं।
पटना, बिहार: जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, “उन्होंने (लालू प्रसाद यादव) मुझे अपना आशीर्वाद दिया। पिता अपने बेटे को आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद देते हैं, तो आशीर्वाद दिया।” pic.twitter.com/HeOkp0mfGG
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 14, 2026
पश्चिम बंगाल चुनाव पर भी दिया बड़ा बयान
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि राजद वहां तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी जयचंदों के गिरोह में हैं। यह जरूरी नहीं है कि पश्चिम बंगाल से वही चुनाव जीतें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव भी कई बार चुनाव हारे हैं, हार-जीत राजनीति का हिस्सा है।
Tej Pratap Yadav: भाजपा से ऑफर के सवाल पर क्या बोले तेज प्रताप?
मीडिया द्वारा जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या उन्हें भाजपा की ओर से कोई ऑफर मिला है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “हमें हर जगह से ऑफर मिलता है। उसे स्वीकार करना या न करना हमारी जिम्मेदारी है। अगर कभी ऐसा कुछ होगा, तो सबसे पहले मीडिया को जानकारी दी जाएगी।”
ये भी पढ़े… मुजफ्फरनगर में गंग नहर किनारे अज्ञात महिला की संदिग्ध हत्या! मुंह पर टेप लगाकर फेंका शव







