Collam Hostel: केरल के कोल्लम में स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SIR ) से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. दरअसल, गुरुवार को हॉस्टल के एक कमरे में दो नाबालिग खेल प्रशिक्षुओं के शव फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस के अनुसार, दोनों छात्राएं खेल प्रशिक्षण ले रही थीं और हॉस्टल में रहकर अभ्यास कर रही थीं।
मृत छात्राओं की पहचान
मृत छात्राओं की पहचान कोझिकोड जिले की 17 वर्षीय सैंड्रा और तिरुवनंतपुरम जिले की 15 वर्षीय वैष्णवी के रूप में हुई है। सैंड्रा एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही थी और 12वीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि वैष्णवी कबड्डी खिलाड़ी थी और 10वीं में पढ़ती थी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Collam Hostel: सुबह की ट्रेनिंग में न पहुंचने से हुआ खुलासा
यह घटना गुरुवार सुबह करीब पांच बजे सामने आई। जब हॉस्टल में रहने वाली अन्य ट्रेनी छात्राएं सुबह की ट्रेनिंग के लिए गईं, तो उन्होंने देखा कि सैंड्रा और वैष्णवी वहां नहीं पहुंचीं। इसके बाद उनके कमरे का दरवाजा कई बार खटखटाया गया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। संदेह होने पर हॉस्टल प्रशासन ने दरवाजा तोड़ा।
सुसाइड नोट नहीं, मौत का कारण अभी रहस्य
कमरे के अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था। दोनों छात्राएं पंखे से फंदे के सहारे लटकी हुई मिलीं। पुलिस ने बताया कि वैष्णवी आमतौर पर अलग कमरे में रहती थी, लेकिन बुधवार रात वह सैंड्रा के कमरे में सोने आई थी। हॉस्टल में रहने वाली अन्य छात्राओं ने सुबह तड़के दोनों को देखा भी था। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और कारण है। अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
Collam Hostel: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
कोल्लम ईस्ट पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि हॉस्टल में रहने वाली अन्य खेल छात्राओं, उनके प्रशिक्षकों और दोनों छात्राओं के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। अभी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी।
ये भी पढ़े… आस्था या चमत्कार? बिजनौर के हनुमान मंदिर में कुत्ते की 4 दिन से चल रही परिक्रमा ने बढ़ाई हलचल







