Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया एक चौंकाने वाला मामला यह दिखाता है कि किस तरह भावनात्मक मजबूरी को ठगी का जरिया बनाया जा सकता है। नवेगांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को दोबारा घर बसाने की चाह इतनी भारी पड़ गई कि वह ‘लुटेरी दुल्हन गैंग’ का शिकार हो गया।
Madhya Pradesh: पहली पत्नी के निधन के बाद रची गई साजिश
ग्राम सिमरिया सागर निवासी मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। अकेलेपन और परिवार बसाने की उम्मीद में वे दूसरी शादी की तलाश कर रहे थे। इसी कमजोरी को भांपकर शातिर आरोपियों ने एक सुनियोजित योजना के तहत उन्हें जाल में फंसा लिया।
Madhya Pradesh: शादी के नाम पर सौदा, 10 हजार में तय हुआ रिश्ता
इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कोठार निवासी बलराम नागवंशी बताया जा रहा है। उसने अपने साथियों शिवजी टांडेकर और मुकेश यदुवंशी के साथ मिलकर संध्या नामक महिला को मधु की संभावित पत्नी के रूप में पेश किया। शादी कराने के एवज में मधु से 10 हजार रुपये लिए गए और संध्या को पत्नी बनाकर उनके घर भेज दिया गया।
15 दिन तक निभाया पत्नी का किरदार
योजना के तहत संध्या ने करीब 15 से 20 दिन तक मधु के घर में पत्नी की भूमिका निभाई। इस दौरान उसने परिवार और आस-पास के लोगों का भरोसा पूरी तरह जीत लिया, ताकि किसी को कोई शक न हो।भाई’ बनकर आया प्रेमी, मौका मिलते ही लूट विश्वास कायम होते ही संध्या ने अपने असली प्रेमी को ‘छोटा भाई’ बताकर ससुराल बुला लिया। 10 जनवरी को जैसे ही मौका मिला, दोनों ने मिलकर घर में रखी बाइक, चांदी की चेन, मोबाइल फोन, कीमती घरेलू सामान और राशन समेटा और फरार हो गए।ठगी का एहसास होते ही मधु विश्वकर्मा ने नवेगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी तरुण मरकाम के नेतृत्व में पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की और कुछ ही समय में पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया।
Madhya Pradesh: चार आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए
पुलिस ने संध्या विश्वकर्मा, बलराम नागवंशी, मुकेश यदुवंशी और शिवजी टांडेकर को गिरफ्तार कर नई न्याय संहिता की धारा 83, 61(2), 303(2), 318(3) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।हालांकि, इस साजिश में शामिल संध्या का प्रेमी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।यह मामला एक कड़वा सच उजागर करता है कि रिश्तों के नाम पर होने वाली ठगी कितनी खतरनाक हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी या किसी भी सामाजिक संबंध से पहले पूरी जांच-पड़ताल और कानूनी प्रक्रिया का पालन जरूर करें।
ये भी पढ़े…ना मांस, ना कसाई…’ बलिया की वो नगरी जहां मुसलमान सात पीढ़ियों से जी रहे सनातनी जीवन







