Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब नदियों के साथ-साथ किसानों के निजी खेतों को भी निशाना बना रहे हैं। तहसील क्षेत्र के ग्राम रेताहरा में बड़े पैमाने पर सफेद बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। दिन-रात धड़ल्ले से चल रहे इस काले कारोबार ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
किसानों के खेतों से निकल रही ‘सफेद चांदी’
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रेताहरा गांव में खनन माफिया प्रतिबंधित मशीनरी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए किसानों के खेतों से जबरदस्त तरीके से सफेद बालू निकाल रहे हैं। खेतों को कई फीट गहरा खोद दिया गया है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि भविष्य में इन जमीनों पर खेती करना भी मुश्किल हो जाएगा।
Lakhimpur Kheri: वीडियो वायरल, माफिया बेखौफ
अवैध खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खुलेआम बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन देखा जा सकता है। हालांकि, ‘खबर इंडिया’ (संस्थान का नाम) इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन धरातल पर माफियाओं की सक्रियता ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। बताया जा रहा है कि माफियाओं ने अपने ‘मुखबिर’ सड़कों पर तैनात कर रखे हैं, जो किसी भी प्रशासनिक हलचल की सूचना तुरंत खनन स्थल तक पहुंचा देते हैं।
जिम्मेदार मौन, राजस्व को लग रहा चूना
हैरानी की बात यह है कि तहसील मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर चल रहे इस अवैध कारोबार की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को होने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। माफिया बिना किसी रॉयल्टी और अनुमति के बालू का काला व्यापार कर शासन को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ‘सांठगांठ’ के चलते जिम्मेदार अधिकारी इस ओर से आंखें मूंदे बैठे हैं।
Lakhimpur Kheri: तहसील मोहम्मदी का ग्राम रेताहरा
* अवैध कृत्य: निजी खेतों से सफेद बालू का अवैध खनन।
* सोशल मीडिया: खनन का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप।
* प्रभाव: राजस्व की चोरी और किसानों की भूमि का विनाश।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और मामला सुर्खियों में आने के बाद जिला प्रशासन इन बालू माफियाओं के खिलाफ क्या कड़ा कदम उठाता है।
ये भी पढ़े… हिंदुओं को एक करने के उद्देश्य से मोहम्मदी में भव्य ‘हिंदू सम्मेलन’ की तैयारी शुरू







