IND vs NZ: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हमेशा की कुछ न कुछ रोमांचक होता है और हर बार कोई खिलाड़ी कोई नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेता है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के बाद अब तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई है। बता दें ये मुकाबला 14 जनवरी को बुधवार के दिन राजकोट में खेला गया, जहां भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और कुल 284 रन बनाए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम ने डेरिल मिचेल के शानदार शतक की मदद से यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

रोहित का मुकाम और प्रसिद्ध से छूटा मैच का मोड़
भारत की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली केवल 23 रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद भी कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। विराट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।इसी के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एशिया में अपने 7 हजार वनडे रन पूरे कर लिए है। दूसरी ओर, गेंदबाजी के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा से डेरिल मिचेल का एक आसान कैच छूट गया, जो बाद में मैच का अहम मोड़ साबित हुआ।

IND vs NZ: विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने अपनी पारी का पहला रन बना कर एक पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उनके द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। वनडे मुकाबले में सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1750 रन बनाए थे, जबकि विराट अब 1773 रन बना चुके हैं। बता दे, वनडे मैचों में अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 50 पारियों में 1971 रन बनाए हैं।
मैच के अहम मोमेंट्स
केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 112 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले भी उन्होंने 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 112 रन बनाए थे। इस शतक के साथ राहुल भारत और न्यूजीलैंड दोनों जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीयों में शामिल हो गए। उनसे पहले यह उपलब्धि राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर हासिल कर चुके हैं।

रोहित शर्मा ने इस मैच में 24 रन बनाए और एशिया में अपने 7 हजार वनडे रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह सातवें खिलाड़ी बने, जिनमें भारत और श्रीलंका के तीन-तीन बल्लेबाज पहले से शामिल हैं। न्यूजीलैंड ने भारत में अपना अब तक का सबसे बड़ा वनडे लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उसने मुंबई में भारत के खिलाफ 284 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था।
प्रसिद्ध कृष्णा से छूटा अहम कैच
मैच के अहम पलों में विराट कोहली का आउट होना चर्चा में रहा। वह 29 गेंदों में 23 रन बनाकर उसी तरह आउट हुए, जैसे 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हुए थे। वहीं 36वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा से डेरिल मिचेल का आसान कैच छूट गया। उस समय मिचेल 82 रन पर थे और बाद में उन्होंने शतक लगाकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई।







