Saharanpur News: देवबंद के कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुरा (मेघराजपुर) में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय मयंक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में भय और रोष का माहौल पैदा कर दिया है। 14 वर्षीय मयंक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या करके लाश फेंकी गई है। उन्होंने गांव के ही एक दंपति और उनके बेटे-बेटी सहित कुल पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजन का कहना है बेटे के साथ पहले मारपीट की गई बाद में हत्या कर दी गई। फिलहाल, इस मामले में पिता रूपचंद ने पुलिस को तहरीर दी है।
अब जानें मामला…
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब एक बजे हुई। आरोप है कि मयंक को उसके ही घर से बुलाकर पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, जिससे यह मामला और भयावह बन गया। मृतक के पिता रूपचंद ने गांव के ही एक दंपति और उनके बेटे-बेटी समेत कुल पांच लोगों पर अपने पुत्र की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

Saharanpur News: पुलिस मामले में क्या बोली?
मामले में कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर ली गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जल्द की जाएगी। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हत्याकांड से इलाके में डर और चिंता का माहौल है। वहीं पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ये भी पढ़े… सहारनपुर में पुलिस के गिरेबान पर हाथ डालने वाले युवक की निकली हेकड़ी! ‘कानून के सामने झुक मांगी माफी’







