ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » धौरहरा पूर्व सांसद ने शिमला में ‘विकसित भारत-जी राम जी’ मिशन पर की अहम कार्यशाला, गांवों को आत्मनिर्भर बनाने का दिया मंत्र

धौरहरा पूर्व सांसद ने शिमला में ‘विकसित भारत-जी राम जी’ मिशन पर की अहम कार्यशाला, गांवों को आत्मनिर्भर बनाने का दिया मंत्र

Lakhimpur Kher

Lakhimpur Kheri: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लखीमपुर खीरी के धौरहरा संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद रेखा अरुण वर्मा इन दिनों केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन–ग्रामीण (VB-G RAM-G)’ के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में भाग लिया।

ग्रामीण भारत के कायाकल्प का संकल्प

इस कार्यशाला में रेखा अरुण वर्मा ने हिमाचल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के साथ मंच साझा किया। बैठक के दौरान अभियान की रूपरेखा, संगठनात्मक रणनीति और कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह-प्रभारी सहित अभियान से जुड़े सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम का महत्व और प्रभाव दोनों स्पष्ट नजर आए।

प्रेस को संबोधित करते हुए रेखा अरुण वर्मा ने कहा कि ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन–ग्रामीण’ केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास का एक मजबूत संकल्प है। उन्होंने कहा कि यह मिशन गांवों में रोजगार के स्थायी अवसर पैदा कर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा…

स्थायी आजीविका का निर्माण: गांवों में ऐसे रोजगार और संसाधन विकसित किए जाएंगे, जिससे पलायन रुके और ग्रामीण क्षेत्र आर्थिक रूप से मजबूत बनें।

श्रमिक वर्ग का उत्थान: केंद्र सरकार की गारंटी योजनाओं को श्रमिकों तक पहुंचाकर उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया जाएगा।

आर्थिक मजबूती: ग्रामीण भारत को देश की आर्थिक मुख्यधारा से जोड़ते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम किया जाएगा।

Lakhimpur Kheri: कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

रेखा अरुण वर्मा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस मिशन की सूक्ष्म जानकारियों को समझें और इसे गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही यह योजना ग्रामीण श्रमिकों और युवाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने की क्षमता रखती है। संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही इस मिशन को सफल बनाया जा सकता है और आने वाले समय में इसका सीधा लाभ ग्रामीण जनता को मिलेगा।

गृह जनपद में भी दिखा उत्साह

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र की पूर्व सांसद होने के नाते रेखा अरुण वर्मा की इस राष्ट्रीय स्तर की सक्रिय भूमिका से उनके गृह जनपद के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व और अनुभव से पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… लखीमपुर खीरी पुलिस की बड़ी जीत, पंजाब के जालसाज को ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत न्यायालय ने सुनाई 3 साल की सजा

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल