Bihar News: पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने जहानाबाद जिले के पतियामा गांव पहुंचकर हालिया घटना को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस मामले को केवल एक बेटी से जुड़ी घटना नहीं, बल्कि समाज, प्रशासन और पूरी व्यवस्था की गंभीर विफलता करार दिया। सांसद ने कहा कि जब तक सत्ता और सिस्टम में बैठे लोग सुरक्षित रहेंगे और समाज की बेटियां असुरक्षित रहेंगी, तब तक ऐसे सवाल बार-बार उठते रहेंगे। सांसद पप्पू यादव ने इसे एक चेतावनी बताते हुए कहा कि यदि अब भी ठोस और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह समय आत्ममंथन का है, न कि औपचारिक बयानों का।
समाज और व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा कि यदि बच्ची मोबाइल पर कुछ खोज कर रही थी, तो उसका एक निश्चित समय और व्यवहारिक पैटर्न जरूर रहा होगा। ऐसे में यह सवाल बेहद अहम है कि उसने अपने परिवार से इस बारे में कोई चर्चा क्यों नहीं की। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक व्यक्तिगत चूक नहीं हो सकता, बल्कि इसके पीछे सामाजिक दबाव, भय, मानसिक तनाव या किसी स्तर पर हुई गंभीर लापरवाही भी हो सकती है। पप्पू यादव ने पूरे प्रकरण की गहन, निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि सच्चाई सामने लाना बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Bihar News: हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल
सांसद ने हॉस्टल संचालक की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि जिस स्थान पर बच्ची रह रही थी, वहां उसकी निगरानी, सुरक्षा और मानसिक देखभाल की जिम्मेदारी आखिर किसकी थी। उन्होंने कहा कि हॉस्टल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से कैसे बच सकता है, यह भी जांच का विषय होना चाहिए। मुजफ्फरपुर जैसी पिछली घटनाओं का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि हर बार सिस्टम जांच का भरोसा तो देता है, लेकिन समय बीतते ही मामले ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए और व्यवस्था में ठोस और स्थायी सुधार अनिवार्य है।
)
गिरिराज सिंह पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद पप्पू यादव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यदि गिरिराज सिंह सनातन की बात करते हैं, तो यह भी बताएं कि वे अपने परिवार में किसी अन्य वर्ग या जाति में विवाह क्यों नहीं करते। मैंने अपने परिवार में हर वर्ग के लोगों से विवाह कराया है। पप्पू यादव ने सवाल उठाया कि जब गिरिराज सिंह जहानाबाद आए थे, तो वे उस बिटिया के घर क्यों नहीं गए, जिसके साथ पटना के हॉस्टल में दुष्कर्म हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि गिरिराज सिंह गरीबों की बात तो करते हैं, लेकिन गरीब के घर तक जाने का साहस नहीं दिखाते।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वह पीड़ित बिटिया को हर हाल में इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर मुझे इसके लिए किसी से भी लड़ना पड़े, तो मैं लड़ूंगा। यह केवल राजनीति का विषय नहीं है, बल्कि इंसानियत और न्याय का सवाल है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से आत्ममंथन करने की अपील करते हुए कहा कि जहानाबाद में रहते हुए भी पीड़ित परिवार से न मिलना संवेदनहीनता और शर्मनाक है।
Report BY: बरुण कुमार
ये भी पढ़े… बिहार में ‘सियासी’ चूड़ा-दही भोज जारी, समझे कैसे बदल रही चुनावी हवा?







