Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा घाट पुल के पास गंडक नदी किनारे एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। चारों शव आपस में दुपट्टे से बंधे हुए पाए गए हैं, जिससे घटना को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतका की पहचान अहियापुर निवासी ममता देवी के रूप में हुई है, जबकि मृत बच्चों में कृति (2 वर्ष), अंकुश (5 वर्ष) और आदित्य (7 वर्ष) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि महिला अपने तीनों बच्चों के साथ बीते चार दिनों से लापता थी।
चार दिन पहले दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मृतका के पति कृष्ण मोहन, जो पेशे से ऑटो चालक हैं, अहियापुर इलाके में किराए के मकान में परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने बताया कि वह रोज की तरह काम पर गए थे, लेकिन जब घर लौटे तो पत्नी और बच्चे घर पर नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने अहियापुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Bihar News: नदी किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप
इस बीच आज स्थानीय लोगों ने चंदवारा पुल के पास नदी में शव तैरते देखे, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई और माहौल गमगीन के साथ-साथ आक्रोशपूर्ण हो गया।

आत्महत्या या साजिशन हत्या?
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजन इसे अपहरण के बाद हत्या बता रहे हैं। मृतका के पति कृष्ण मोहन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से फोन कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा था तुम्हारी पत्नी किडनैप हो गई है, मैं उसी से शादी करूंगा। पति का कहना है कि ममता बिना किसी को बताए घर से निकली थी और वह अपने साथ कोई जरूरी सामान या कपड़े भी नहीं ले गई थी, जिससे यह मामला एक गहरी साजिश की ओर इशारा करता है।
Bihar News: हर एंगल से जांच जारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और परिजनों के बयानों के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।
वहीं इस मामले में मुजफ्फरपुर SSP का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत डूबने से हुई है या पहले हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया है। पुलिस हर संभावित बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है और यदि कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
Report BY: विक्रम कुमार
ये भी पढ़े… ‘गरीबों की बात करते हैं लेकिन घर नहीं जाते…’जहानाबाद में गिरिराज सिंह पर गरजे पप्पू यादव







